Bharat Express DD Free Dish

यमुनापार MWA एवं RWA फाउंडेशन ने किया अतिरिक्त निगमायुक्त अमित शर्मा का भव्य विदाई समारोह

यमुनापार एम डब्लू ए / आर डब्लू ए फाउंडेशन (रजि.) ने अतिरिक्त निगमायुक्त श्री अमित शर्मा जी का भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन राम नगर स्थित आर डब्लू ए कार्यालय पर यमुनापार की समस्त आर डब्लू ए एवं एम डब्लू ए के प्रतिनिधियों के साथ बहुत धूमधाम से किया.

Prashant Rai Edited by Prashant Rai

Farewell ceremony of Amit Sharma: यमुनापार एम डब्लू ए / आर डब्लू ए फाउंडेशन (रजि.) ने अतिरिक्त निगमायुक्त श्री अमित शर्मा जी का भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन राम नगर स्थित आर डब्लू ए कार्यालय पर यमुनापार की समस्त आर डब्लू ए एवं एम डब्लू ए के प्रतिनिधियों के साथ बहुत धूमधाम से किया.

कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों की श्री अमित शर्मा जी के कार्यों की बहुत प्रशंसा की कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसरोवर पार्क के थानाध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह, डॉ. प्रमोद शर्मा ने की फाउंडेशन के संस्थापक/चैयरमेन दीपक शर्मा, अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद श्री अनिल गौतम, महासचिव देवेंद्र पाल शर्मा, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी की श्री अमित शर्मा जी को शाल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.  इस अवसर पर फाउंडेशन व राम नगर RWA के समस्त पदाधिकारी सर्वश्री रवि पंडित, सुभाष सभरवाल, डॉ. प्रवीण गर्ग, अमित पचौरी, शरद गुप्ता, अंकित बत्ता, देवी ठाकुर, प्रमोद शर्मा, सत्य पंडित, श्याम सुन्दर बंसल, गौरव सोनी,  मौजूद रहे.

बहुत ही कम अधिकारी ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं

फाउंडेशन के चैयरमेन दीपक शर्मा ने कहा, अधिकारी आते हैं और अपना कार्यकाल करके चले जाते हैं बहुत ही कम अधिकारी ऐसे होते हैं जो क्षेत्र से जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं ऐसी ही एक हस्ती का नाम अमित शर्मा हैं जिन्होंने दिल्ली नगर निगम में रहते हुए एक आम आदमी का कार्य करने में पीछे नहीं रहे ईमानदार निष्पक्ष छवि के कारण समस्त आर डब्लू ए ने उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की व उनके दीर्धायु व उन्नतिशील होने की कामना की.

इस मौके पर मौजूद रहे

श्रीमान जय किशन गुप्ता जी अध्यक्ष RWA चंद्रलोक

श्रीमान मुकेश टांक जी (संयोजक यमुनापार (RWA) बर्थडे ग्रुप) एवं
अध्यक्ष जन सेवा (RWA) अशोक नगर

मंडोली रोड मार्किट की अध्यक्ष श्रीमति बिन्नी वर्मा जी

श्रीमान डॉ फहीम बेग महासचिव RWA जाफराबाद

श्रीमान जगमोहन शर्मा जी अध्यक्ष बैंक कालोनी (RWA)

श्रीमान संजीव शर्मा जी अध्यक्ष गोरखपार्क (RWA)

श्रीमान N.L.निगम जी अध्यक्ष अमर कालोनी( RWA)

श्रीमान महाराज सिंह अध्यक्ष (Rwa)

श्रीमान परशुराम ठाकुर जी अध्यक्ष ब्रह्ममपुरी (Rwa)

R B यादव जी महासचिव सीलमपुर RWA

My एसोसियेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी जी

My एसोसियेशन की सचिव नीतू कांगड़ा जी

दीपक शर्मा चेयरमैन यमुनापार RWA/MWA फाउंडेशन (रजी.) एवं अध्यक्ष राम नगर RWA (रजी.)

देवेन्द्र शर्मा महासचिव यमुनापार RWA/MWA फाउंडेशन (रजी.) एवं महासचिव रामनगर RWA

ये भी पढ़े 26/11 के हीरो सदानंद दाते ने खुद भारत लाया आतंकवादी तहव्वुर राणा, अब एनआईए प्रमुख के तौर पर कर रहे हैं जांच का नेतृत्व

-भारत एक्सप्रेस 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read