Bharat Express

Bahraich Violence: रामगोपाल को गोली मारने वाला सरफराज पुलिस मुठभेड़ में घायल, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Bahraich

बहराइच हिंसा.

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मुठभेड़ में गोली लग गई थी, जिसमें वे घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.  हिंसा का मुख्य आरोपी सरफराज अपने भाई फहीम और तीन अन्य के साथ नेपाल भागने की फिराक में था, तभी पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई.

एडीजी ने मुठभेड़ को लेकर दिया बयान

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि बहराइच हिंसा से जुड़े आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगी है. जिसमें सरफराज, तालिब और फहीम शामिल है.

आरोपियों पर लगेगी रासुका

बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मामले की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि बहराइच में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज, फहीम और तालिब को गोली लगी है. ये नेपाल भागने की तैयारी में थे. उनका कहना है कि हिंसा से जुड़े सभी आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read