Bharat Express

दलित बेटियों से छेड़छाड़-मारपीट: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आए मथुरा, पीड़िताओं के लिए की 25 लाख मुआवजा और 5 एकड़ जमीन देने की मांग

मथुरा के करनावल गांव में दुल्हनों के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने 25 लाख रुपए मुआवजा, 5 एकड़ जमीन और परिवार की सुरक्षा की मांग की.

Edited by Divya Rai

मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में दुल्हनों के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. बसपा,कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बाद अब नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को 25- 25 लाख रुपए मुआवजा और 5 एकड़ जमीन का पट्टा देने की मांग की.

आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद के करनावल गांव आने की सूचना मिलते ही दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. यहां की गलियां,छत भीड़ के कारण भर गए. स्थिति यह हो गई कि यहां पैर रखने की जगह नहीं बची.

चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ितों से की मुलाकात

चंद्रशेखर आजाद थाना रिफाइनरी के करनावल गांव पहुंचे. यहां उन्होंने दुल्हनों के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दुल्हनों के पिता से पूरे मामले की जानकारी की. इसके बाद उन्होंने दोनों बेटियों से भी बात की. चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार के पास करीब 1 घंटे तक रहे.

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बाहर आए चंद्रशेखर आजाद ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है. पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा,5 एकड़ पट्टे की जमीन के अलावा परिवार की सुरक्षा देनी चाहिए थी. लेकिन दिया क्या 1 लाख रुपए यह क्या है.

चंद्रशेखर आजाद के करनावल गांव पहुंचने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. करनावल गांव और उसके आसपास रिफाइनरी और सिटी सर्कल के थानों का फोर्स तैनात किया गया था. एसपी सिटी अरविंद कुमार और एसडीएम सदर वैभव गुप्ता मौके पर मौजूद रहे.

मथुरा से राकेश पचौरी की रिपोर्ट


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest