उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
Keshav Prasad Maurya Statement: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2017 की जीत को दोहराएगी. उन्होंने X.com पर एक पोस्ट लिखकर यूपी की पूर्ववर्ती सपा सरकार को भी कोसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का PDA गठबंधन यूपीवालों के साथ धोखा है.
सपा के अगुआ व पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा — “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव…आपको बता दें कि भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है. लेकिन सपा का PDA धोखा है!”
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा— “यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, और भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 की जीत दोहराएगी.”
सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी,भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है,
सपा का PDA धोखा है।
यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है,
भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।#फिर_एकबार_डबल_इंजन_सरकार— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 17, 2024
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अगुआ अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. भाजपा कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में फंसी है, जिसकी वजह से जनता की सोचने वाला कोई नहीं है. अखिलेश के बयानों पर गौर किया जाए तो वे भाजपा में केशव प्रसाद मौर्य की उपेक्षा का आरोप लगाते रहे हैं. एक दफा तो उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को ये ऑफर तक दे दिया कि वे 100 विधायक तोड़ लाएं तो मुख्यमंत्री बना दिए जाएंगे. हालांकि हर बार केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव को करारा जवाब देते रहे और पार्टी के प्रति अपनी आस्था दिखाते रहे. सितंबर 2022 में अखिलेश यादव ने उन्हें विधायकों को तोड़ने और मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.