उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं मौजूदा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा
Dr Dinesh Sharma: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा किए गए अच्छे काम कभी नहीं छिपते, और उन्हें सम्मान मिलता है.
सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के विकास में अटल बिहारी वाजपेयी, लालजी टंडन, कलराज मिश्र, और राजनाथ सिंह के योगदान को सराहा. उन्होंने बताया कि जब वे लखनऊ के महापौर थे, तो उन्होंने शहर के विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया था. उन्होंने वर्तमान महापौर सुषमा जी के काम की सराहना करते हुए कहा कि वे पूरे दिन भर मेहनत करती हैं, जो प्रेरणादायक है.
‘पार्षद बनने का मूल मंत्र जनता के हित में काम करना’
डॉ. दिनेश शर्मा ने भाजपा के बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती का कारण बताया. उन्होंने कहा कि पार्षद बनने का मूल मंत्र जनता के हित में काम करना है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि चुनाव में हारने के बावजूद भी पार्षदों को काम करना चाहिए, क्योंकि यही तरीका लोगों को जोड़ता है.
कल्याण मण्डप योजना का आह्वान
डॉ. दिनेश शर्मा ने महापौर से कल्याण मण्डप योजना बनाने की अपील की, जो पूरी तरह से सुविधाओं से युक्त हो और जनता के लिए उपयोगी हो. इसके साथ ही उन्होंने योगेश जी से देहाती क्षेत्रों में कल्याण मण्डप बनाने का आग्रह किया और इसके लिए नजूल की भूमि पर योजना बनाने का सुझाव दिया.
अटल-राजनाथ जी से मिली सीख
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर कल्याण सिंह तक के साथ काम किया है और इस दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के विकास की दिशा में बहुत काम हुआ है.
34 विकास कार्यों का शिलान्यास
डॉ. दिनेश शर्मा ने इंदिरानगर स्थित रघुवर मैरिज हॉल में सांसद निधि से लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे 34 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
यह भी पढ़िए: PM मोदी 5 जनवरी को करेंगे 12,200 करोड़ से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.