Bharat Express

इटावा में टूटा सब्र का बांध: मुझसे जुबान लड़ाओगे? कहकर पत्नी ने लोहे की रॉड से तोड़ी पति की टांग

Etawah News: इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में घरेलू विवाद के दौरान पत्नी द्वारा पति पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में पति की टांग टूट गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etawah News

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भरथना इलाके के एक गांव में मामूली बहस के बाद पत्नी ने अपने ही पति पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घटना इतनी गंभीर थी कि पति की एक टांग टूट गई.

पूरा मामला भरथना क्षेत्र के कुवारा गांव का है. 33 साल के धीरज कुमार का अपनी पत्नी शशि से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बहस बढ़ी तो शशि ने अपना आपा खो दिया. उसने घर में रखी लोहे की रॉड उठाई और पति के पैर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

हमले में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. वह दर्द से तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े. घर वालों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

लोहे की रॉड से वार, पति की टांग टूटी

जानकारी के अनुसार, धीरज की शादी 2019 में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र की रहने वाली शशि से हुई थी. दोनों के दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 5 और 3 साल है. धीरज ने बताया कि मामूली कहासुनी में शशि ने अचानक रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी टांग टूट गई.

धीरज के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उसका भाई उससे अलग रहता है. इस समय वह अकेले ही अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था.

घरेलू हिंसा का नया चेहरा: पीड़ित बना पुरुष

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धीरज के बयान दर्ज किए. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है. वहीं, जब पत्नी शशि से पूछताछ की गई तो वह जवाब देने से बचती रही.

यह घटना समाज में बदलते रिश्तों और घरेलू हिंसा के नए पहलुओं को सामने लाती है. जहां अब पुरुष भी हिंसा का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Horrific Road Accident: कानपुर में सड़क हादसा: स्कूल जा रही महिला शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई, 2 की मौत, 3 घायल

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest