
Horrific Road Accident: कानपुर के बिठूर इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महिला शिक्षिकाओं को लेकर जा रही एक कार की बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक महिला शिक्षिका भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
स्कूल ड्यूटी पर जा रही थीं महिला शिक्षकाएं
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल महिला शिक्षकाएं रोज़ की तरह उन्नाव जिले के अलग-अलग विद्यालयों में अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं. इसी दौरान बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर उनकी कार की एक प्राइवेट बस से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो शिक्षिकाओं की जान चली गई.
मृतक और घायल शिक्षिकाओं के नाम
हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिकाओं के नाम अंजुल मिश्रा और आकांक्षा मिश्रा हैं. अंजुला मिश्रा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर और आकांक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय नयामतपुर में तैनात थीं. गंभीर रूप से घायल रिचा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर में शिक्षिका हैं. कार चालक और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.
जैसे ही घटना की खबर परिजनों तक पहुंची, मृतकों और घायलों के घरों में मातम छा गया. फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.