Bharat Express

मथुरा में कुट्टू के आटे से बना ‘प्रसाद’ खाने से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Food Poisoning on Janmashtami: मथुरा में कृष्ण जनमाष्टमी पर उपवास के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकोड़े (प्रसाद) खाने वाले 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

Food Poisoning on Janmashtami

अस्पताल में फूड पॉइजनिंग का इलाज करते डॉक्टर.

Food Poisoning on Janmashtami: मथुरा में कृष्ण जनमाष्टमी पर उपवास के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकोड़े (प्रसाद) खाने वाले 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला मथुरा के फरह इलाके का है.

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कुट्टू के आटे के पकोड़े बनाए गए थे. पकोड़े खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में बीमार लोगों को फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

फूड पॉइजनिंग से 50 से अधिक लोग बीमार

मरीजों में कुछ की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद छह लोगों को आगरा के एसएन अस्पताल रेफर किया गया. इसके अलावा 15 लोगों को मथुरा के जिला अस्पताल और 11 लोगों को वृंदावन के एक अस्पताल रेफर किया गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स जसवंत यादव ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण महिलाएं, बच्चे समेत करीब 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. इन लोगों ने कुट्टू के आटे के पकोड़े खाए थे, जिसके कारण इनकी तबीयत बिगड़ी.

फूड विभाग में हड़कंप

बता दें कि जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है, उनमें गांव परखम, बरोदा, मिर्जापुर, मखदूम खैरट के लोग शामिल हैं. फिलहाल, सभी लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन, इस घटना के कारण फूड विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read