
अभियान चलाते हुए मथुरा DM सीपी सिंह
Guru Purnima 2025: उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन की पवित्र गिरिराज तलहटी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए आज जिलाधिकारी (डीएम) सी.पी. सिंह की अगुवाई में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, पंचायती राज विभाग, तहसील गोवर्धन और नगर पंचायत गोवर्धन ने मिलकर हिस्सा लिया. डीएम ने खुद झाड़ू उठाकर परिक्रमा मार्ग और दानघाटी मंदिर के आसपास की गंदगी साफ की. दर्जनों अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी श्रमदान कर इस अभियान को सफल बनाया.
डीएम सीपी सिंह ने कहा कि यह अभियान गोवर्धन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार से शुरू होने वाले गुरु पूर्णिमा मेले (Guru Purnima) में करीब दो करोड़ श्रद्धालु गिरिराज परिक्रमा के लिए आएंगे. ऐसे में साफ-सफाई और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है.
श्रमदान से बढ़ेगी गोवर्धन की स्वच्छता
सीपी सिंह ने कहा कि श्रमदान से न केवल गोवर्धन की स्वच्छता बढ़ेगी, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. उन्होंने इस अभियान को नियमित रूप से चलाने की बात कही. अभियान के दौरान दानघाटी मंदिर के सामने अतिक्रमण करने वाली दुकानों पर चालान की कार्रवाई भी की गई. डीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है.
आयोजकों से डीएम की अपील
आश्रम संचालकों और भंडारा आयोजकों से डीएम सीपी सिंह ने अपील की कि वे गंदगी न फैलाएं और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें. उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ की तर्ज पर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें. हम सभी को आपस में मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे आसपास किसी भी प्रकार का कचरा न रहे. स्वच्छता से ही सकारात्मक माहौल पैदा होता है.
ये भी पढ़े: दिल्ली कोर्ट ने संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया, ब्रिटेन में रह रहा है आर्म्स डीलर
स्वच्छ और सुंदर होगा परिक्रमा मार्ग
जिलाधिकारी ने कहा अगर अपने आसपास गंदगी न फैलाए, तो पूरा गोवर्धन और गिरिराज परिक्रमा मार्ग चमक उठेगा. इस अभियान ने स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई और धार्मिक स्थल की गरिमा को बनाए रखने का संदेश दिया. निश्चित ही जिला प्रशासन की ये पहल गोवर्धन और गिरिराज परिक्रमा मार्ग को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा. इसी के साथ इसमें खुद डीएम के शामिल होने से अभियान का गति तेज होगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.