घायलों से मिलते सीएम योगी
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को अचानक भगदड़ होने के बाद अब तक हादसे में 121 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने जिला अस्पताल में घायलों का हाल जाना.
STORY | UP stampede: Adityanath meets injured in Hathras
READ: https://t.co/l3cvWkpsaS
VIDEO: pic.twitter.com/0VaoYNOGXr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
हाथरस पहुंचने पर सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और सांसद से पूरी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर अस्पतालों में घायलों से मुलाकात करने पहुंचे. सीएम योगी खुद पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री का राजकीय हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर उतरा. उसके बाद उन्होंने अपने मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली इसके बाद अस्पताल के लिए रवाना हुए. सीएम योगी ने यहां सर्किट हाउस में हालात का जायजा लिया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। pic.twitter.com/wR5xZY47ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
अस्पताल में किए गए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
बता दें कि सीएम योगी के आने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. ओपीडी को कुछ देर के लिए बंद किया गया. वहीं हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों का इलाज चल रहा है. सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं. घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं, फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
#WATCH हाथरस भगदड़ दुर्घटना | हाथरस: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लिया। pic.twitter.com/QR71jYzbhI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.