Bharat Express

UP News: आदमखोर भेड़िये का लगातार जारी है हमला…बहराइच में 2 साल की मासूम को बनाया शिकार, बुजुर्ग महिला को भी किया घायल

डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Man eating wolf continues to attack 2 year old innocent victimized in Bahraich

फोटो-सोशल मीडिया-रोते-बिलखते परिजन

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में आदमखोर भेड़िये का खूनी खेल लगातार जारी है. रविवार की रात उसने दो साल की मासूम को अपना शिकार बनाया है और एक बुजुर्ग महिला को भी घायल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राम पंचायत गरेठी गुरदत्त सिंह के मजरा नववन गरेथी में मां के साथ कमरे में सो रही दो साल की अंजली को भोर में मौका पाते ही भेड़िया उठाकर गन्ने के खेत की ओर भाग निकला.

इस दौरान बच्ची के चिल्लाने की अवाज सुनकर मां की आँख खुली तो वह भी भेड़िए के पीछे चिल्लाते हुए भागी लेकिन अंधेरे में भेड़िया नहीं मिला. इसकी जब वन विभाग को सूचना दी गई तो टीम ने ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की तो गांव से एक किमी की दूरी पर बालिका का शव पड़ा मिला. इस घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-“संत, महात्मा व योगी कभी नहीं हो सकते सत्ता के गुलाम…” जानें ऐसा क्यों बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

दूसरी ओर ये भी खबर सामने आ रही है कि भेड़िये ने हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा निवासी 60 साल की कमला पर भी हमला बोला है. बताया जा रहा है कि वह रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के अंदर आंगन मे लेटी हुई थीं. इसी दौरान वह चीखीं तो परिजन मौके पर पहुंचे. हालांकि शोर सुनकर भेड़िया मौके से भाग निकला. तो वहीं बुजुर्ग महिला के घायल हो जाने पर लोग तुरंत उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी लेकर पहुंचे. यहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मालूम हो कि हरदी थाना क्षेत्र में भेड़ियों के लगातार हमले जारी हैं. यहां के लोग डर के माहौल में अपनी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं. शनिवार की रात भेड़िये ने मां के साथ लेटे सात साल के पारस पर हमला बोला था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया। रविवार को तड़के 55 साल के कुन्नू लाल पर भी भेड़िए ने हमला बोला था. हालांकि चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जिससे उसकी जान बच गई. हमले की सूचना पर डीएफओ, एसडीएम, सीओ समेत आला अधिकारी गांव पहुंचे और पड़ताल की. भेड़िये अब तक दस लोगों की जान ले चुके हैं और 31 लोगों को घायल कर चुके हैं. वहीं वन विभाग चार भेड़ियों को पकड़ चुका है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read