
डॉ. दिनेश शर्मा का संबोधन

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने मेरठ में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मेरठ महानगर और जिला द्वारा आयोजित प्रोफेशनल मीट और बुद्धिजीवी समागम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने प्रगति के स्वर्णिम दौर का अनुभव किया है, जो आत्मनिर्भर भारत, संकल्प से सिद्धि, और विकसित भारत की त्रिवेणी का प्रतीक है.
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा बदली है. 140 करोड़ लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन दिया है. तकनीक के प्रयोग से विकास को नया आयाम मिला है, जबकि गरीब कल्याण सरकार की मूल भावना रही है. उन्होंने कहा कि बहानेबाजी करने वाली पिछली सरकारों का समय खत्म हो गया है, और आज की सरकार वादों को धरातल पर उतार रही है.
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए इसे नारी स्वाभिमान, युवा गौरव और देश रक्षा का संकल्प बताया. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान आतंक को संरक्षण देता था, लेकिन आज भारतीय सेना के सामने वह खौफ खा रहा है. आतंकी अपने आकाओं से मोदी से बचाने की गुहार लगा रहे हैं. भारत अब विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बन चुका है, और यह भाजपा की राष्ट्रवादी सोच का परिणाम है.
आर्थिक मोर्चे पर डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि निर्यात बढ़ा है, आयात कम हुआ है, और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़े हैं. राफेल और ब्रह्मोस मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है. अंतरिक्ष में भारत का दबदबा बढ़ रहा है. मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने देश को बदला है, और अब भारत विश्व के लिए निर्माण का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.
उन्होंने कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे वोट की जुगाड़ में लगी रहती थीं. महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय या धुएं से मुक्ति के लिए गैस जैसी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान नहीं दिया गया. इसके विपरीत, मोदी सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. हर घर में नल से जल, गांव सड़कों से जुड़े, और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे जैसे विकास कार्य हुए हैं.
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि घोटाले, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई है. जीएसटी, जिसे विपक्ष हंगामे का कारण मानता था, आज आर्थिक तरक्की का आधार बना है. पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है, और कानून-व्यवस्था में सुधार से अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए हैं. 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, और यह यात्रा दीन दयाल उपाध्याय के विजन पर आधारित है.
भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, हरमन सिटी, मेरठ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार बदले की नहीं, बदलाव की नीति पर चलती है. तीन तलाक abolition, धारा 370 की समाप्ति, वक्फ कानून, और राम मंदिर निर्माण जैसे फैसले इसकी गवाही देते हैं. उन्होंने कहा कि आज का भारत शैक्षिक हब बन रहा है, और गरीब नीति निर्माण का केंद्र है.
कार्यक्रमों के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और वृक्षारोपण किया. 5 स्टार सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रोफेशनल मीट में बुद्धिजीवियों को संबोधित किया. महापौर अहलूवालिया के साथ चाय पर चर्चा और बलराज डोंगर के पिता के निधन पर शोक संवेदना भी व्यक्त की. इस दौरान सांसद अरुण गोविल, विजयपाल तोमर, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील भराला, विवेक रस्तोगी, शिव कुमार, विनीत शारदा, अमित अग्रवाल, सतवीर त्यागी, मनिंदर पाल, अजय भराला, सरोजनी अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.