
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने धरा इनामी शूटर.

Gautam Buddha Nagar News: आज गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नोएडा थाना सेक्टर-39 इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी शूटर सिकंदर उर्फ सतेन्द्र को गिरफ्तार किया. यह शूटर हत्या के कई मामलों में शामिल था. पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह बिना नंबर प्लेट वाली स्पेलंडर मोटरसाइकिल से भागते हुए पाया गया.
पुलिस ने शूटर को घेरा और की जवाबी कार्रवाई
मुठभेड़ की घटना 23 जनवरी 2025 को सेक्टर 39 थाना पुलिस द्वारा दादरी रोड के शशी चौक कट पर की जा रही चेकिंग के दौरान हुई. जब पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक से भाग निकला. पुलिस ने पीछा किया और सेक्टर 42 के जंगलों में घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को घायल कर लिया. घायल बदमाश की पहचान सिकंदर उर्फ सतेन्द्र के रूप में हुई, जो दिल्ली के प्रहलादपुर गांव का निवासी है.
सिकंदर के खिलाफ दर्ज हैं कई गंभीर मामले
गिरफ्तार किए गए शूटर सिकंदर के खिलाफ कई संगीन अपराध दर्ज हैं. इनमें से एक मामला 19 जनवरी 2024 को सेक्टर 104 हाजीपुर स्थित एनी टाइम फिटनेस जिम के पास सूरज मान की हत्या से संबंधित है. पुलिस की जांच के मुताबिक, सूरज की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू था, जो मकोका में बंद है. उसने अपने साथियों के माध्यम से सूरज को गोली मारी थी, जिसमें सिकंदर भी शामिल था.
हथियार व अन्य सामान, जो मौके पर जब्त हुए
सिकंदर के पास से पुलिस ने एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया. इसके अलावा, एक चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली स्पेलंडर मोटरसाइकिल भी मिली, जिसे इंदिरापुरम थाना में दर्ज एक अन्य मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का बयान
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि सिकंदर के खिलाफ कई अन्य गंभीर मामले भी दर्ज हैं, जिनमें हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.
यह भी पढ़िए: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के करीबी डीके राव को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें अपराध की दुनिया से कैसे जुड़े तार?
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.