Bharat Express

नोएडा के सेक्टर-18 में कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, कई घायल

नोएडा के कृष्णा आपरा प्लाजा में भीषण आग लगने से सात लोग घायल हो गए, तीन की हालत गंभीर है. फायर ब्रिगेड ने राहत कार्य शुरू किया है.

Noida Fire

Krishna Apra Plaza fire: नोएडा के सेक्टर-18 स्थित कृष्णा आपरा प्लाजा नामक कमर्शियल बिल्डिंग में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और इसके दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वीडियो में लोग खिड़कियों से कूदते हुए और रस्सियों के सहारे नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक शोरूम से शुरू हुई, जो तेजी से पूरे बिल्डिंग में फैल गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए छत पर भागे और कुछ ने खिड़कियों से नीचे उतरने की कोशिश की. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग के कारण इलाके में धुएं और लपटों से दहशत फैल गई थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आग की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा इंतजामों का अभाव है. फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है. आग से कई दुकानों और दफ्तरों को भारी नुकसान हुआ है.


इसे भी पढ़ें- Gujarat: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read