प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो: IANS)
PM Modi: आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में देवशयनी एकादशी यानी आषाढ़ी एकादशी मनाई जा रही है. प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं तो वहीं मंदिरों से लेकर घरों में पूजा-अर्चना की जा रही है.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि इस त्योहार में विनम्रता और करुणा के भाव को बनाए रखने की अपील की. तो वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी देवशयनी एकादशी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
Greetings on Ashadhi Ekadashi! May the blessings of Bhagwan Vitthal always remain upon us and inspire us to build a society filled with joy and prosperity. May this occasion also inspire devotion, humility and compassion in us all. May it also motivate us to serve the poorest of…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सभी को सुख और समृद्धि से भरपूर समाज बनाने के लिए प्रेरित करें. यह त्योहार आपमें भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करे. हम भी अत्यंत ईमानदारी से गरीब से गरीब लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हों.”
बता दें कि पीएम ने एक्स पोस्ट में भगवान विट्ठल का जिक्र किया है. दरअसल, भगवान विट्ठल, विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में होती है. इन्हें भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार, कृष्ण की अभिव्यक्ति भी माना जाता है.
ये भी पढ़ें-15 अगस्त पर अमेरिका जैसे हमले की आशंका, टारगेट किलिंग के मिले इनपुट; दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दिया ये आदेश
सीएम योगी ने भी दी बधाई
बता दें कि आषाढ़ी एकादशी को देवशयनी एकादशी भी कहते हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है, प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुजन को पावन देवशयनी एकादशी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! जगत नियंता भगवान श्री विष्णु से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि का वास हो, संपूर्ण सृष्टि का कल्याण हो.
बता दें कि इस एकादशी से भगवान विष्णु का शयन काल माना जाता है. पुराणों के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं. इसे हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है. इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाता है.
प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुजन को पावन देवशयनी एकादशी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
जगत नियंता भगवान श्री विष्णु से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि का वास हो, संपूर्ण सृष्टि का कल्याण हो। pic.twitter.com/rpPU4GV2vg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 17, 2024
की गई श्री विट्ठल रुक्मिणी महापूजा
तो वहीं इस मौके पर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरके पुरम में श्री विट्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना की. दूसरी ओर इस खास अवसर पर आज तड़के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पत्नी संग पंढरपुर स्थित मंदिर में श्री विट्ठल रुक्मिणी महापूजा संपन्न की है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ किसान बालू शंकर अहिरे (55 वर्ष) और उनकी पत्नी आशाबाई बालू अहिरे (50 वर्ष) भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरके पुरम में श्री विट्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/msHRZ7PAeB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.