रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित पुलिस_स्मृति_दिवस में सीएम योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Adityanath ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 कराेड़ रुपये की वृद्धि की घोषणा की. इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
सीएम योगी ने बहु मंजिला आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की घोषणा की. वहीं अंतरराष्ट्रीय आयोजन में पुलिस बल पर आने वाले खर्च पर प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति दी, जो पुलिस महानिदेशक के अधीन रहेगा. साथ ही इसका सम्मान प्रस्तावित कॉरपस नियमावली के तहत किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया.
शहीद कर्मियों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा भारतीय सेना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के 115 शहीद कर्मियों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. वहीं जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की सुख सुविधा के लिए 3 करोड़ 50 लाख, कल्याण के लिए 4 करोड़, कार्यरत, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों एवं उनके आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 2,66 दावों के निस्तारण के लिए 30 लाख 56,000 रुपये की राशि दी गई.
कैशलेस उपचार के तहत 31 लाख 16 हजार रुपये
इसी तरह पांच लाख से अधिक चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 3,12 प्रकरण के लिए 12 करोड़ 60 लाख, 135 पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों की गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अग्रिम ऋण के रूप में 5 करोड़ 5 लाख , जीवन बीमा योजना के तहत 3,06 मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों की सहायता के लिए 9 करोड़ 8 लाख रुपये, पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों द्वारा कराए गए कैशलेस उपचार के तहत 31 लाख 16 हजार रुपये, पुलिसकर्मियों के 205 मेधावी बच्चों को शिक्षा निधि के माध्यम से 53 लाख 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक
सीएम योगी ने कहा कि गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए चार तथा दीर्घ-सराहनीय सेवाओं के लिए 110 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक का प्रदान किए गए. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1,013 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 729 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वहीं तीन राजपत्रित अधिकारियों संग कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किया गया.
29 प्लेटिनम, 51 गोल्ड और 783 सिल्वर
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मानदेय और राजपत्रित पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 455 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया. पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह डीजी कमेंडेशन डिस्क 29 प्लेटिनम, 51 गोल्ड और 783 सिल्वर राजपत्रित और अराजपत्रितकर्मियों को प्रदान किए गए. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 2017 के बाद पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर 1,54,000 से अधिक भर्तियां की गयीं. इसमें 22,000 से अधिक महिलाकर्मी शामिल हैं. वहीं विभिन्न राजपत्रित पदों पर एक लाख 41,000 से अधिक कर्मियों को पदोन्नति दी गई. वर्तमान में 60,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
57 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
सीएम ने कहा कि प्रदेश में शांति और कानून का राज्य स्थापित करने के लिए पिछले 7 वर्ष में 17 जवानों ने अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त किया जबकि 1,618 पुलिसकर्मी घायल हुए. प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 और 9,23 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. माफिया और अपराधी गिराेहों के 68 मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 31 माफिया तथा उनके 66 सहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई. इसके अलावा दो को फांसी की सजा हुई है. माफिया और उनके गैंग के सदस्यों द्वारा अर्जित चार हजार 57 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया.
एंटी रोमियो स्क्वायड
सीएम ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा 22 मार्च 2017 से 2 अक्टूबर 2024 तक 1 करोड़ 2 लाख से अधिक स्थानों पर चेकिंग की. साथ ही 3 करोड़ 68 लाख से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान 23,375 अभियोग पंजीकृत कर 31 हजार 517 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई, जबकि एक करोड़ 39 लाख से अधिक व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. प्रदेश के हर थाने में महिला बीट तथा महिला हेल्थ डेस्क की स्थापना की गई. सभी जनपदों में 15,130 महिला पुलिसकर्मियों को नियुक्त करते हुए 10,378 महिला बीट आवंटित की गई. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 11 लाख 71,000 से अधिक सीसीटीवी स्थापित किए गए.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने यूपी की जनता के नाम पत्र में लिखा, ‘सड़कें भाजपाई भ्रष्टाचार की मारी, खुद ही बचाएं खुद की जान’
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक अभियान के तहत धार्मिक स्थलों से 1,08,037 से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए या उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार उनकी ध्वनि नियंत्रित की गयी. 31 मई 2017 से 2 अक्टूबर 2024 तक पुलिस द्वारा दो करोड़ 68 लाख से अधिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण प्रस्तुत किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.