Bharat Express DD Free Dish

Sambhal Violence: उपद्रवियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, SP बोले- सांसद बर्क और जफर अली समेत 23 आरोपी नामजद

Sambhal Violence: चार्जशीट में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत कुल 23 को आरोपी बनाया गया है.

sambhal violence- SP

sambhal SP

Sambhal Violence: उत्‍तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

चार्जशीट में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Burke) और जामा मस्जिद के सदर जफर अली (Sadar Zafar Ali) समेत कुल 23 को आरोपी बनाया गया है.

12 FIR, बड़ी साजिश की जांच में जुटी पुलिस

संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया-

“24 नवंबर 2024 को संभल जिले में कोर्ट के आदेश पर सर्वे के दौरान बाधा डालने, हिंसा और आगजनी के संबंध में 12 एफआईआर दर्ज की गई थीं. इनमें से 7 मामले पुलिस और 5 मामले जनता की ओर से दर्ज किए गए थे. इन सभी मामलों में बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.”

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने आगे कहा-

“इनमें सबसे महत्वपूर्ण 335/24 के तहत हिंसा (Sambhal Violence) की साजिश के अभियोग में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. इसके अलावा, एक अन्य अभियुक्त सुहैल इकबाल की घटनास्थल पर मौजूदगी पाई गई थी, लेकिन उनसे कई घंटों की पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के संकलन के बाद उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. इसी जांच के दौरान उनकी नामजदगी गलत मिली. साथ ही इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.”

सांसद बर्क और जफर अली की बातचीत बनी सबूत

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा-

“पुलिस को जांच के दौरान साक्ष्य मिले कि जामा मस्जिद के सदर जफर अली और सांसद बर्क की देर रात तक बात हुई थी. उससे पूर्व में 22 नवंबर को उनके द्वारा भीड़ को भी इकट्ठा किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चंदौसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस की कोशिश होगी कि जल्द ही इसमें ट्रायल कराया जाए. इस हिंसा में अब तक 92 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. साथ ही कई आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.”

हिंसा में अब तक 92 गिरफ्तारियां, सर्च ऑपरेशन जारी

ज्ञात हो कि संभल की शाही जामा मस्जिद का दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ.

इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया था.

इस मामले में कई उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है (Sambhal Violence).

ये भी पढ़ें- Meerut Rape Case: सगे चाचा की हैवानियत, 5 महीने से मासूम बच्ची के साथ करता रहा ये घिनौना काम

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read