सरोजनीनगर के MLA डॉ. राजेश्वर सिंह
UP News: उत्तर प्रदेश में सरोजिनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया. अखिलेश यादव की ओर से सीएम योगी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी का डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने X.com पर ट्वीट कर लिखा, “सपा प्रमुख अखिलेश यादव…हिन्दू धर्म में संत और सन्यासी सर्वश्रेष्ठ होते हैं, अत: आपको इन मान्यताओं की जानकारी होनी ही चाहिए. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सबके प्यारे मुख्यमंत्री हैं, गोरक्षपीठाधीश्वर हैं, सत्य सनातन के धवल प्रतिबिम्ब हैं, सज्जनों को सम्मान देने वाले श्रेष्ठ सन्यासी हैं!”
‘राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणियां ठीक नहीं’
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणियां ठीक नहीं हैं. अखिलेश महाशय…आपने अपने बड़ों को कैसा सम्मान दिया उसका उल्लेख करना ठीक नहीं, परन्तु एक सर्वमान्य संत पर व्यक्तिगत आक्षेप करना भी ठीक नहीं है!
उन्होंने कहा- ‘श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ का व्यक्तित्व बड़ा है, कृतित्व बड़ा है, धार्मिक उत्तरदायित्व बड़ा है, वे श्रेष्ठ हैं, वे पूज्य हैं.’
डॉ. सिंह का ये बयान तब आया, जब कि इससे पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. अखिलेश ने कहा था कि ‘जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे योगी हैं? योगी की योग्यता की जांच करानी होगी.’
आदरणीय सपा प्रमुख जी,
हिन्दू धर्म में संत और सन्यासी सर्वश्रेष्ठ होते हैं, आपको इन मान्यताओं की जानकारी होनी ही चाहिए…योगी जी प्रदेश के सर्वप्रिय मुख्यमंत्री हैं,
गोरक्षपीठाधीश्वर हैं, सत्य सनातन के धवल प्रतिबिम्ब हैं, सज्जनों को सम्मान देने वाले श्रेष्ठ सन्यासी हैं!… pic.twitter.com/hemofTlXpl— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) November 9, 2024
यह भी पढ़िए: डॉ. राजेश्वर सिंह की CM योगी से मुलाकात, सरोजिनी नगर में जलभराव की समस्या से निपटने और विकास के मुद्दों पर चर्चा
— भारत एक्सप्रेस