Bharat Express

“राम का नारा लगाने से भला नहीं होगा, जय भीम का लगाइए”, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान, बोले- मंदिरों में ताकत होती तो…

इंद्रजीत सरोज ने खुद को डॉ. भीमराव अंबेडकर का सच्चा अनुयायी बताया. उन्होंने कहा कि जय भीम के नारे की वजह से ही वे पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बन पाए.

Indrajit Saroj

सपा विधायक इंद्रजीत सरोज.

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब सपा विधायक इंद्रजीत सरोज (Indrajit Saroj) ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने मंदिरों की ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्मद बिन कामिस, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश को नहीं लूट पाते. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि अगर शक्ति है तो सत्ता के मंदिर में है, बाबा अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में आ गए हैं.

Indrajit Saroj ने दिया विवादित बयान

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ राम का नारा लगाने से किसी का भला नहीं होगा, अगर सही मायनों में आगे बढ़ना है तो जय भीम का नारा लगाना चाहिए. इंद्रजीत सरोज ने खुद को डॉ. भीमराव अंबेडकर का सच्चा अनुयायी बताया. उन्होंने कहा कि जय भीम के नारे की वजह से ही वे पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बन पाए.

इंद्रजीत सरोज (Indrajit Saroj) ने तुलसीदास पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने एक जगह लिखा है कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए तो यह ऐसा होता है जैसे सांप दूध पी ले. उन्होंने इस विचार को दलित विरोधी बताया.

“मायावती ने समाज को बर्बाद कर दिया”

इतना ही नहीं, इंद्रजीत सरोज (Indrajit Saroj) ने कहा कि तुलसीदास ने अकबर के समय में मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा. शायद उन्हें डर था या हिम्मत नहीं जुटा पाए. मायावती पर भी इंद्रजीत सरोज ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि करछना में एक दलित युवक को ज़िंदा जला दिया गया, लेकिन मायावती वहां नहीं पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने समाज को बर्बाद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- गुजरात कांग्रेस को संजीवनी दिलाने की कोशिश में राहुल गांधी, शुरू करेंगे पायलट प्रोजेक्ट

सरोज (Indrajit Saroj) ने करणी सेना पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि करणी सेना खुलेआम समाजवादी नेताओं को गालियां देती है, लेकिन उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने गरीबों की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे समाज का गरीब अपनी बेटियों को बेचने पर मजबूर है. शादी कराने तक के पैसे नहीं हैं और बीजेपी सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read