
केशव प्रसाद मौर्य

UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने दावा किया है कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का सूपड़ा साफ होगा और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी.
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मीडिया से कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है और जीतती भी है. 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता. इस साल के अंत में बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह फर्जी पीडीए (PDA) है, जो अपराधियों को संरक्षण देती है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंडी अलायंस कुछ सीटें जीतने में कामयाब हुई. लेकिन, जनता 2027 में इसका जवाब देगी.
मेरठ में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सत्यापन कर रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव आयोग कार्य कर रहा है. जो भी घुसपैठिए हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
मऊ सदर विधानसभा पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा का ही कमल खिलेगा.
पूर्व सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि वे कांवड़ यात्रा को लेकर घटिया बयान दे रहे हैं. कांवड़ यात्रा लोगों की आस्था का सागर है. इस पर बयानबाजी से अखिलेश यादव की पार्टी के नेता बाज आएं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.