गूगल सर्च पर टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड (फोटो ट्विटर)
Sundar Pichai: फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच को लेकर लोगों के ऊपर रोमांच का भूत सवार था. फाइनल मैच के दौरान गूगल पर एक ऐसा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. गूगल पर लोग जरुरत और सुविधा के अनुसार अपनी चीजों को सर्च करते हैं. करोड़ों- अरबों लोग हर समय गूगल पर कुछ ना कुछ सर्च करते ही रहते हैं.
लेकिन जब एक साथ गूगल पर एक ही चीज सर्च की जाती है तो फिर बड़े से बड़े रिकॉर्ड टूट जाते हैं. ऐसा ही रविवार की शाम को हुआ. जब फीफा विश्व कप का फाइनल मैच चल रहा था तो लोग उस समय गूगल पर सबसे ज्यादा फीफा के फाइनल मैच को ही सर्च कर रहे थे. इसकी पुष्टि खुद सुंदर पिचाई ने की है.
गूगल पर 25 साल में सर्च किया गया सबसे ज्यादा ट्रैफिक
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विवट कर लिखा कि फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के दौरान सर्च ने पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस दौरान सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया गया ये ऐसा था कि पूरी दुनिया एक ही चीज के बारे में खोज रही थी.
Search recorded its highest ever traffic in 25 years during the final of #FIFAWorldCup , it was like the entire world was searching about one thing!
— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 19, 2022
इससे पहले सुंदर पिचाई ने ये भी लिखा कि अब तक के सबसे शानदार खेलों में से एक. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच सबसे अच्छा मैच. कोई भी मैसी से ज्यादा इसका हकदार नहीं है. ये बात सच भी है कि मेसी ने इस मैच में कमाल के गोल दागे थे.
One of the greatest games ever. Well played Argentina and France. Jogo Bonito. Nobody deserves it more than #messi, imho the greatest ever to play the game. What a swansong. #FIFAWorldCup
— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 18, 2022
कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) को 4-2 से हराकर विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. 36 साल बाद मिली इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया.
फाइनल में अर्जेटीना की जीत के साथ ही फ्रांस का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. पहला हाफ अर्जेटीना के नाम रहा तो दूसरा हाफ फ्रांस ने कमाल खेला. फ्रांस ने 2 मिनट में 2 गोल करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया था.
– भारत एक्सप्रेस