इजरायल की मदद के लिए दूसरा युद्धपोत रवाना
इजरायल-हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. इजरायली सैनिक गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रहे हैं. जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस जंग में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के शामिल होने के ऐलान ने अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है. जिसे देखते हुए अमेरिका ने इजरायली सेना की मदद के लिए एक और महाविनाशक युद्धपोत को भेजने की घोषणा की है. इस युद्धपोत को इजरायल के आसपास तैनात किया जाएगा.
अमेरिका ने दूसरा युद्धपोत भेजने का फैसला किया
युद्धपोत भेजे जाने की जानकारी देते हुए पेंटागन ने बताया कि हिज्बुल्लाह या ईरान को हमास का साथ देने से रोकने के लिए अमेरिका ने दूसरा युद्धपोत भेजने का फैसला किया है. युद्धपोत के तैनाती के आदेश भी दे दिए गए हैं. अमेरिकी युद्धपोत आइजनहावर स्ट्राइक ग्रुप को अमेरिकी यूरोपीय कमान क्षेत्र में पहले से निर्धारित अभ्यास में हिस्सा लेना था, लेकिन इसी बीच पेंटागन ने फैसला बदल दिया. अब इस युद्धपोत की तैनाती गेराल्ड फोर्ड स्ट्राइक ग्रुप के साथ भूमध्यसागर में होगी.
दोनों देश के नेता संपर्क में हैं
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के संपर्क में हैं. दोनों नेताओं के बीच अब तक पांच बार फोन पर बात हो चुकी है. बाइडेन को नेतन्याहू युद्ध से जुड़ी पल-पल की जानकारी दे रहे हैं. अमेरिका ने युद्ध शुरू होने के बाद ही इजरायल के समर्थन में मजबूती से खड़े होने की बात कही थी.
हिज्बुल्ला ने हमास के समर्थन का ऐलान किया
गौरतलब है कि बीते दिन लेबनान आंतकी संगठन हिज्बुल्लाह ने दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने विवादित क्षेत्र में स्थिकत इजरायल की पांच चेक पोस्ट पर हमले किए हैं. इजरायल और लेबनान के बीच शेबा फार्म्स का इलाका विवादित माना जाता है. जिसपर इजरायल अपना दावा करता है. इससे पहले भी हिज्बुल्लाह इजरायली सेना को अपना निशाना बना चुका है. हिज्बुल्लाह ईरान समर्थित एक मिलिशिया समूह है. जिसने हमास का समर्थन करने की घोषणा की है. इसके अलावा ईरान ने भी इजरायल को गाजा पट्टी पर हमले रोकने की चेतावनी दी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.