Bharat Express

Israel-Hamas war: इजरायल-फिलिस्‍तीन में फंसे नागरिकों के लिए भारत ने बनाया कंट्रोल रूम, 24 घंटे रहेगी सुविधा, यहां करें संपर्क

India control room In Israel: इजरायल हमास युद्ध की वजह से वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए आज भारत विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है. विदेश मंत्रालय की ओर से वहां कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया गया है, जो लोगों की मदद करेगा.

India in Israel

इजरालय में मौजूद भारतीय दूतावास

India Embassy in Israel: पश्चिमी एशियाई में छिड़ी इजरायल-हमास जंग के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजरायल और फिलिस्‍तीन में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया है. अभी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इसकी जानकारी दी. अरिंदम बागची ने कुछ कॉन्‍टेक्‍ट नंबर भी शेयर किए, जिनसे फंसे भारतीय नागरिकों के लिए 24 घंटे सुविधा रहेगी.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इजरायल में कंट्रोल रूम की स्थापना का मकसद इजरायल में स्थिति पर नजर बनाए रखने और वहां फंसे लोगों को सूचना एवं सहायता प्रदान करना होगा. इजरायल में मौजूद इंडियन एंबेसी ने कहा, “हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं और हम आपमें से कई लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने सराहना के इतने सारे संदेश भेजे हैं.” एंबेसी ने कहा- हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. आप भारतीय दूतावास द्वारा किसी भी अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें.”

विदेश मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में मौजूद कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए कई फोन नंबर भी जारी किए हैं.

इन फोन नंबर के जरिए किए जा सकते हैं संपर्क

1800118797 (टोल-फ्री)
+91-11 23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
+919968291988

इजरायल के तेल अवीव में मौजूद इंडियन एंबेसी (भारतीय दूतावास) ने भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है. वहीं, एक ईमेल आईडी भी जारी किया गया.

इन फोन नंबर के जरिए लोग कर सकते हैं संपर्क

+972-35226748
+972-543278392

ईमेल आईडी
cons1.telaviv@mea.gov.in

फिलिस्‍तीन के रामल्लाह में मौजूद लोगों को भी मदद की जाएगी.

इस फोन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क-

रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है.

फोन नंबर +970-592916418 (व्हाट्सएप भी)

और ईमेल- आईडी rep.ramallah@mea.gov.in के जरिए फिलिस्‍तीन में फंसे लोग संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए: फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरा यह पाकिस्तानी प्लेयर, गाजा के लोगों को समर्पित की जीत, उठी एक्शन की मांग

— भारत एक्सप्रेस

Also Read