MI-171 Helicopter Crash
MI-171 Helicopter Crash: नाइजीरिया में वायुसेना का एक MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है. बताया गया कि इस क्रैश में नाइजीरियाई सुरक्षा बल के 26 जवानों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि MI-171 हेलिकॉप्टर ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ के बीच घायलों को रेस्क्यू कर रहा था. अचानक किसी तकनीकी खराबी के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
डाकुओं की गोलीबारी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर
एनएएफ के प्रवक्ता एडवर्ड गैबक्वेट ने एक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की. दुर्घटना दोपहर लगभग 1 बजे हुई. बताया गया, “विमान कडुना के रास्ते में ज़ुंगेरू प्राइमरी स्कूल से रवाना हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि यह नाइजर राज्य के शिरोरो स्थानीय सरकारी क्षेत्र में चुकुबा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में 11 मृतकों और सात घायलों को ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर “डाकुओं” की गोलीबारी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ .
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.