अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी
Antony Blinken: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एंटनी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की है. इसके साथ ही ब्लिंकन ने हिंदू राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन एंटनी दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने ये बातें कही.
ब्लिंकन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
एंटनी ब्लिंकन ने WEF की बैठक में भारत के मानवाधिकार और हिंदू राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी खुलकर बात की. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका लगातार भारत से इन मुद्दों पर अपनी बात रखता रहा है. वहीं ब्लिंकन ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की. ब्लिंकन ने कहा कि पीएम मोदी के लीडरशिप में भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो असाधारण और सफलता की कहानियों से कम नहीं हैं.
अमेरिका भारत से इस मुद्दे पर लगातार बात कर रहा
विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में तेजी के साथ बढ़ रहे हिंदू राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चिंचा व्यक्त की गई. जिसके जवाब में एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका लगातार भारत के साथ राजनयिक स्तर पर बात कर रहा है. इस बातचीत में लोकतंत्र और मानवाधिकार का मुद्दा भी शामिल रहता है.
“दोनों देश आपसी रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जा रहे”
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की है वो असाधारण सफलता की कहानी है. जिसे हम देख रहे हैं.” ब्लिंकन ने आगे कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत-अमेरिका के रिश्तों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए दोनों देश मिलकर काम भी कर रहे हैं. दोनों देशों के रिश्ते, नई जगह और नए स्तर पर हैं. ये पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेहनत का नतीजा है. विश्व आर्थिक मंच पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इजरायल बिना फिलिस्तीनी राष्ट्र के संपूर्ण सुरक्षा हासिल नहीं कर सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.