Bharat Express

दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्ट में लखनऊ का रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थलों का होगा प्रदर्शन

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज बताया कि लखनऊ समेत राज्य के अन्य हिस्सों में स्थित समृद्ध विरासत, स्थापत्य कला के नमूने और सांस्कृतिक विविधता को इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश कर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जायेगा.

दुबई में सोमवार (28 अप्रैल) से 01 मई तक आयोजित हो रहे अरेबियन ट्रैवल मार्ट में लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों जैसे रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा और घंटाघर सहित अन्य पर्यटन आकर्षणों को प्रस्तुत किया जायेगा. राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक स्थलों सहित अन्य पर्यटन आकर्षणों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए पर्यटन विभाग ने बड़ी तैयारी की है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज बताया कि लखनऊ समेत राज्य के अन्य हिस्सों में स्थित समृद्ध विरासत, स्थापत्य कला के नमूने और सांस्कृतिक विविधता को इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश कर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जायेगा. लखनऊ के पर्यटन आकर्षणों के साथ-साथ बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सिकरी आगरा, राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, बुद्धिस्ट सर्किट सहित अन्य स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य लखनऊ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है. रूमी दरवाजा और बड़ा इमामबाड़ा जैसे धरोहर स्थल न केवल लखनऊ की शान हैं, बल्कि इतिहास की अनमोल धरोहर भी है.

सरकार का प्रयास प्रमुख स्थलों को वैश्विक मंच पर जगह मिले

जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि लखनऊ के अलावा अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन और विंध्याचल जैसे प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक, प्राकृतिक स्थलों को भी वैश्विक मंच पर स्थापित किया जाए. पर्यटन विभाग विदेशी टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंट्स और निवेशकों से सीधे संवाद कर राज्य में पर्यटन निवेश के नए रास्ते खोलने की दिशा में भी सक्रिय है.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि ट्रैवल मार्ट के माध्यम से लखनऊ की कारीगरी, हस्तशिल्प, खानपान और सांस्कृतिक विविधताओं को भी अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जायेगा. इससे न केवल विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय शिल्पकारों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे. मंत्री ने आगे कहा कि यह पहल लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है.


ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- ‘अब बात नहीं, बस फुल एंड फाइनल हिसाब होगा’


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read