Bharat Express

Bangladesh में फिर हिंदू नेता की हत्या, घर से उनको जबरन उठा ले गए थे कट्टरपंथी; पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया

Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्‍म हो रहा है. वहां फिर एक हिंदू नेता को पीट-पीटकर मारा डाला गया है. भारत सरकार ने चिंता जताते हुए हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की.

Bangladesh Hindu Leader Murdered.webp

Violence Against Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हो रहे. अब वहां के दिनाजपुर जिले में एक हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष थे और हिंदू समुदाय में उनकी खासा लोकप्रियता थी.

उनकी हत्‍या की घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की चिंता बढ़ा दी है, और भारत सरकार ने घटना की कड़ी निंदा की है.

कॉल करने के बाद किडनैप, फिर बेरहमी से पीटा गया

चंद्र रॉय के पास गुरुवार को करीब 4:30 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. उनकी पत्नी शांतना रॉय ने बताया कि कॉल करने वाले ने केवल यह पूछा कि चंद्र रॉय घर पर हैं या नहीं. कुछ ही देर बाद, दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 युवक उनके घर पहुंचे और चंद्र रॉय को जबरन उठाकर ले गए, जहां उन्हें बेरहमी से पीटा गया.

ये भी पढ़ें: Bangladesh: जेल भेजे गए पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को नहीं छोड़ा गया, जमानत याचिका खारिज; खौफ में हिंदू अनुयायी

उसी दिन शाम को चंद्र रॉय को गंभीर हालत में एक वैन से उनके घर पहुंचाया गया. उसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, वहां से दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ

बीराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुस सबूर के मुताबिक, अभी इस घटना का मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि, उन्‍होंने कहा कि पुलिस जांच करेगी. चंद्र रॉय की पत्‍नी शांतना रॉय ने हमलावरों में से दो की पहचान करने का दावा किया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है.

Crime

भारत सरकार ने कहा- अल्पसंख्यकों की रक्षा करें

रॉय की हत्या की घटना पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि यह घटना बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की एक और कड़ी है. भारत ने मांग की है कि बिना किसी भेदभाव के, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार को निभानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर बोले कांग्रेस नेता- ‘मोदी सरकार की बातों में अब दम…’

भारत ने यह भी कहा कि बांग्लादेश अपने देश में हो रहे अत्याचारों से ध्यान भटकाने के लिए भारत पर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के मुद्दे को लेकर टिप्पणी कर रहा है, जो कि कपटपूर्ण रवैया है.

BANGLADESH HINDU WOMEN

बांग्लादेश में बिगड़ते हालात, हिंदुओं पर हमले जारी

5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश हिंदू-बुद्धिस्ट-क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से दिसंबर 2024 के बीच 32 हिंदू नागरिकों की हत्या, 133 मंदिरों पर हमले और 13 महिलाओं के उत्पीड़न के मामले सामने आए.

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 1769 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 1415 मामलों में जांच पूरी हो चुकी है. हालात के मद्देनज़र भारत का दबाव बढ़ता जा रहा है कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे.

ये भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार तुरंत होना चाहिए बंद, चिन्मय दास को किया जाए रिहा: RSS

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read