शेख हसीना. (फोटो: IANS)
ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश में भयानक हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार (5 अगस्त) को बिना किसी तैयारी के राजधानी ढाका से हेलीकॉप्टर से भाग गईं. उनके इस्तीफा देने की खबरें भी आ रही हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी से सूत्र ने बताया, ‘उनकी सुरक्षा टीम ने उनसे जाने को कहा, लेकिन उन्हें तैयारी के लिए कोई समय नहीं मिला’. उन्होंने आगे कहा कि वह पहले काफिले से चली गईं, लेकिन यह नहीं बताया कि वह कहां जा रही हैं. उन्हें विमान से बाहर निकाल दिया गया.
Bangladesh Army Chief says, “PM Sheikh Hasina has resigned. Interim Government to run the country.” – reports Reuters pic.twitter.com/tGR3FgGVvn
— ANI (@ANI) August 5, 2024
इससे पहले रविवार (5 अगस्त) हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस के साथ झड़प की है. रविवार को हुई हिंसा में कम से कम 98 लोग मारे गए, जबकि 19 जुलाई को सरकारी नौकरियों के लिए कोटा सिस्टम के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन में 67 लोगों की मौत हुई थी.
पूर्व उच्चायुक्त क्या बोले
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका स्थित सरकारी आवास से जाने की खबरों पर बांग्लादेश में भारत के पूर्व उच्चायुक्त पिनाक रंजन चक्रवर्ती ने कहा, ‘दबाव और प्रदर्शन बढ़ रहे थे. स्पष्ट रूप से वहां की सरकार दबाव में थी. अगर यह सच है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, तो सेना जो उस देश में एक शक्तिशाली संस्था है, ने किसी तरह से हस्तक्षेप किया होगा और उन्हें बताया होगा कि हालात खराब हैं.’
#WATCH | On reports of Bangladesh PM Sheikh Hasina leaving official residence in Dhaka, Pinak Ranjan Chakravarty, Former Indian High Commissioner to Bangladesh says, “This pressure and the demonstrations were mounting. Clearly, the government there was under pressure. The Army… pic.twitter.com/8IMeKffpLC
— ANI (@ANI) August 5, 2024
उन्होंने कहा, ‘यह बांग्लादेश में एक बड़ी घटना है और हम वहां एक नई तरह की सरकार देखेंगे. हम अस्थिरता के दौर की उम्मीद कर सकते हैं जो देश के लिए बुरा है. यह क्षेत्र के लिए भी अच्छा नहीं है। भारत देख रहा है कि क्या होने वाला है.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.