बीबीसी पत्रकार गिरफ्तार
चीन के शंघाई शहर में जीरो कोविड नीति के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग के दौरान पुलिस पर एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. ऐसा दावा किया गया है कि पत्रकार चीन में जारी जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को शूट कर रहा था. इसी दौरान वहां के पुलिस ने उस पत्रकार को हिरासत में ले लिया. ये पत्रकार जाने माने मीडिया संस्थान बीबीसी का है.
बीबीसी ने इस तरह से अपने पत्रकार को गिरफ्तार किए जाने पर कड़ी आलोचना की है. बीबीसी ने चीन के प्रशासन द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भी चिंता जताई है. बीबीसी ने बताया कि उसके पत्रकार को प्रशासन ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो शंघाई में हो रहे विरोध प्रदर्शन की रिपार्टिंग कर रहा था. उसके हाथों में हथकड़ी पहना कर उसके साथ बदसलूकी की गई.
ये भी पढ़ें- Insurance Claim: इंश्योरेंस पॉलिसी का समय पर नहीं मिल रहा क्लेम तो न हों परेशान, यहां दर्ज कराएं शिकायत, होगी सुनवाई
माफी से काम नहीं चलेगा
इस घटना के बाद बीबीसी ने अपने एक बयान में बताया कि जिनके साथ ऐसा हुआ वो एक प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ा है. अपने पत्रकार के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर बीबीसी ने कहा है कि उनके पत्रकार पर उस वक्त हमला किया गया जब वो अपने आधिकारिक काम को अंजाम दे रहा था. बीबीसी ने साफ कर दिया है कि वो इस घटना के लिए किसी भी तरह की माफी या चीन की ओर से किसी भी आधिकारिक टिप्पणी को नहीं मानने वाली है. साथ ही कहा कि ये संस्था इस घटना की कड़ी निंदा करती है.
कई शहरों में हो रहे प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार चीन के कई शहरों में सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे है. इन सभी में राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पद से हटाने की भी मांग की जा रही है. बता दें कि शिनजियांग के अपार्टमेंट में पिछले दिनों आग लगने की घटना के बाद यहां की प्रांतीय राजधानी में भी व्यापक स्तर पर इस जीरो कोविड नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. वहीं इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.