Bharat Express

बाइडेन ने दी इजरायल को कड़ी चेतावनी, ‘ईरान की न्यूक्लियर साइट पर हमला किया तो…’

Biden Warning to Israel: अमेरिकी राष्ट्रपिति जो बाइडेन ने कहा कि वह इजरायल का साथ दे रहे हैं लेकिन अगर इजरायल ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमला करता है तो अमेरिका इसमें उसका साथ नहीं देगा.

Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन.

Biden Warning to Israel: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. स्थिति ये है कि दोनों देश आमने-सामने हैं. ईरान के मिलाइल हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को हमले की कीमत चुकानी होगी. इस बीच G-7 देशों ने दोनों देशों के आपसी तनाव को कम करने के लिए एक आपात मीटिंग बुलाई.

इस मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपिति जो बाइडेन ने कहा कि वह इजरायल का साथ दे रहे हैं लेकिन अगर इजरायल ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमला करता है तो अमेरिका इसमें उसका साथ नहीं देगा. G-7 देशों की आपात मीटिंग में बाइडेन ने कहा कि अगर इजरायल ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमला करता है तो अमेरिका इसमें उसका साथ नहीं देगा.

दुश्मन के खिलाफ बराबर की कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन ने कहा कि वह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जबाव में उसके परमाणु स्थलों पर किसी भी इजलायली हमले का समर्थन नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इजरायल से अपने दुश्मन के खिलाफ बराबर की कार्रवाई करने को कहा. जानकारी रहे कि बाइडेन ने यह बात द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिलाइलें दागे जाने बाद कही.

ईरान पर और अधिक प्रतिबंध: बाइडेन

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री ने कसम खाई कि ईरान इस हमले की कीमत चुकाएगा. बाइडेन ने कहा कि वह इजरायलियों के साथ चर्चा करेंगे कि वे क्या करने जा रहे हैं. बाइडेन ने यह भी कहा कि सभी G7 देश इस बात पर सहमत हैं कि उन्हें जवाब देने का अधिकार है लेकिन उन्हें बराबर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए. बाइडेन ने यह भी कहा कि ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. इस संबंध में वह जल्द ही नेहन्याहू से बात करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read