Bharat Express

गर्लफ्रेंड को हमास ने बनाया बंधक तो बॉयफ्रेंड का दिखा इमोशनल लव, आतंकियों से मांगी दया की भीख

इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हमला कर हमास आतंकियों ने सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसमें इनबार हैमन नाम की एक छात्रा भी शामिल है.

हमास से युवक ने की अपील

हमास से युवक ने की अपील

Israel vs Hamas War: इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हमला कर हमास आतंकियों ने सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसमें इनबार हैमन नाम की एक छात्रा भी शामिल है. इनबार म्यूजिक फेस्टिवल में वॉलेंटियर के तौर पर सेवाएं देने के लिए शामिल हुई थी. हमले के दौरान इनबार और उसके दोस्तों ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन आतंकियों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया था.

गर्लफ्रेंड की सुरक्षित वापसी की लगाई गुहार

अब इनबार हैमन के ब्वॉयफ्रेंड नोम एलन ने उसकी सुरक्षित वापसी को लेकर गुहार लगाई है. उसने हमास आतंकियों से कहा है कि जितना संभव हो सके, उसपर दया करें और उसे जिंदा रखे. इसके साथ ही खाना-पानी देते रहें.

खाना-पानी देते रहें- नोम एलन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमास के दो आतंकी मोटरसाइकिल से इनबार को घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इनबार के ब्वॉयफ्रेंड एलन ने उसकी सुरक्षित वापसी को लेकर सरकार से गुहार लगाई है. नोम एलन ने द मैसेंजर से कहा,”दुर्भाग्य से मोटरसाइकिल पर दो आतंकी ठीक उसी समय आए और उन्होंने इनबार को पकड़ लिया और उसे गाजा लेकर चले गए. हमास से बस इतना ही कह रहे हैं कि जितना संभव हो सके इनबार पर दया करें और उसे जिंदा रहने दें.”

सरकार से मदद के लिए की अपील

नोम एलन का कहना है कि वे आतंकियों से ज्यादा तो उम्मीद नहीं कर सकते हैं, लेकिन इंसान बने रहने की उम्मीद जरूर कर रहे हैं. एलन ने हमास आतंकियों से अपील की है, कि इनबार को खाना-पानी और इलाज मुहैया करवाते रहें. इसके साथ ही उन्होंने इजरायली और ब्रिटेन सरकार से भी कहा है कि इनबार को लाने के लिए हर संभव प्रयास करें. जिससे वो जिंदा वापस लौट आए.

यह भी पढ़ें- स्लीपिंग बैग, सर्जिकल सामान और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर फिलिस्तीन रवाना हुआ विमान, भारत ने भेजी मदद

इसके साथ ही नोम ने विश्वास जताया कि उनकी गर्लफ्रेंड जल्द ही हमास आतंकियों के कब्जे से वापस लौटेगी. इसके लिए सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है. बता दें कि इससे पहले नोम ने अपने मकान मालिक पर इनबार के हिस्से का किराया मांगने भी आरोप लगाया था. उसने कहा था कि मकान मालिक धमकी दे रहे हैं कि अगर किराया नहीं भरा तो घर से सामान निकालकर फेंक देंगे, लेकिन मकान मालिक ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read