Bharat Express

सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में एक इमारत ढही, भारतीय नागरिक का शव बरामद

रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर मलबे से शव को बाहर निकाला जा सका और घटनास्थल पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

UP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में एक इमारत के ढहने के आठ घंटे बाद उसके मलबे से 20 वर्षीय भारतीय नागरिक का शव बरामद किया गया. तंजोंग पगार में बृहस्पतिवार को फुजी जेरॉक्स टावर्स इमारत के एक हिस्से को ढहाए जाने के दौरान ऐक सन डिमोलिशन एंड इंजीनियरिंग के लिए काम करने वाला भारतीय कर्मचारी मलबे के नीचे दब गया था जिसका शव मलबे से बाहर निकाला गया.

मलबे में दो मीटर नीचे दबा

‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, कर्मी की पहचान नहीं हो पाई है और बचावकर्मियों ने छह घंटे की तलाश एवं बचाव अभियान के बाद उसका शव बृहस्पतिवार देर रात बरामद किया. कर्मी का शव मलबे में दो मीटर नीचे दबा हुआ था. बचावकर्मियों ने कंक्रीट के स्लैब को तोड़ा और मलबे को हटाया. कंक्रीट स्लैब करीब 50 टन का था जिसके कारण मलबा हटाने में काफी मुश्किल आई.

ये भी पढ़ें:- Manipur: इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के आवास पर फेंका गया पेट्रोल बम, घर में लगाई गई आग

मलबे में दबा देखा गया: एससीडीएफ

सिंगापुर नागरिक रक्षा बल (एससीडीएफ) ने एक बयान में कहा, ‘‘एक कर्मचारी के लापता होने की सूचना मिली थी और गहन तलाश अभियान के बाद शाम करीब छह बजे उसे मलबे में दबा देखा गया. कर्मी की सांस नहीं चल रही थी और उसकी नाड़ी बंद थी.’’
रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर मलबे से शव को बाहर निकाला जा सका और घटनास्थल पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

– भाषा

Bharat Express Live

Also Read