Bharat Express

दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप से हिली धरती, पहाड़ों से भरभरा कर गिरे पत्थर, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता रही

भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. इसका केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था, जो कि जूलियन नामक पहाड़ी शहर के पास स्थित है.

Earthquake

सांकेतिक फोटो.

दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार सुबह एक तेज भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया. भारतीय समयानुसार यह झटका सोमवार देर रात आया. भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. इसका केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था, जो कि जूलियन नामक पहाड़ी शहर के पास स्थित है. भूकंप के झटके आने से पहाड़ों से पत्थर गिरकर सड़क आ गए. स्थानीय प्रशासन ने लोगों के अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहें.

Earthquake के झटके महसूस किए गए

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) सुबह 10:08 बजे आया. जूलियन एक छोटा-सा शहर है, जिसकी आबादी करीब 1,500 है. यह इलाका अपनी सेब पाई दुकानों के लिए प्रसिद्ध है. भूकंप का असर दूर-दराज के इलाकों तक महसूस किया गया. यहां तक कि लॉस एंजिल्स काउंटी, जो कि करीब 193 किलोमीटर दूर है, वहां भी झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद कई छोटे झटके भी दर्ज किए गए.

परिवहन विभाग ने लोगों को चेताया है कि पहाड़ों से गिरते पत्थरों से सतर्क रहें. स्टेट रूट 76 पर भी ऐसे ही हालात देखे गए. इस क्षेत्र में सड़कें नुकसान की आशंका को लेकर जांची जा रही हैं. रेलवे विभाग ने भी एहतियातन कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं रोक दी थीं, ताकि पटरियों की जांच की जा सके.

यह भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का बड़ा बयान: “BSF बनी भगवान, बंगाल पुलिस रही मूकदर्शक”

वहीं, स्कूलों में भी बच्चों को एहतियात के तौर पर इमारतों से बाहर निकाल दिया गया था. भूकंप (Earthquake) का अलर्ट मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. सैन डिएगो पुलिस ने पुष्टि की है कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जनहानि या बड़ी क्षति की कोई खबर नहीं है. अधिकारी अब भी सतर्क हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read