Bharat Express

Elon Musk पर छंटनी में महिलाओं को टारगेट करने का आरोप, दर्ज हुआ Twitter के मालिक के खिलाफ केस

FIR Against Elon Musk: ट्विटर को खरीदने के बाद Elon Musk ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की थी. लेकिन अब उनका फैसला उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.

ELON-MUSK-TWITTER

एलन मस्क

Elon Musk Case: ट्विटर के नए मालिक Elon musk हमेशा से चर्चा में रहते हैं. Elon musk ट्विटर खरीदने के बाद से ही लगातार नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. ट्विटर की कमान सभालने के बाद से ही Elon Musk ने कई बड़े फैसले लिए है, जिसमें सबसे बड़ा फैसला ट्विटर के कर्मचारियों को बाहर निकालने का है. लेकिन अब एलन मस्क कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने के फैसले के कारण मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि एलन के कठोर फैसले से कंपनी के हजारों कर्मचारियों की नौकरी चली गयी थी. अब इनमें से दो महिला कर्मचारियों ने अमेरिका की अदालत में Elon musk के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है.

मस्क पर क्या केस दर्ज हुआ, जानिए

ये दो महिला ट्विटर में काम करती थी और इन्होंने दावा किया है कि अचानक बड़े पैमाने पर छंटनी से इन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और उसी के बाद से छंटनी का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन ट्विटर ने जिन हजारों कर्मचारियों की नौकरी से छंटनी की थी, उनको तीन महीने की सैलरी देने को कहा था.

ये भी पढ़ें: Russia: रूसी तेल पर ‘प्राइस कैप’ को लेकर पुतिन सरकार का बड़ा बयान, समर्थन करने वाले देशों को नहीं बेचेगा तेल!

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि हजारों कर्मचारियों की हुई छंटनी में महिला कर्मचारियों को टारगेट किया गया है. महिलाओं ने कोर्ट में कहा कि छंटनी करने से पहले ट्विटर ने अधिक पुरुष कर्मचारियों को नौकरी दी थी और कहा कि छंटनी में 57 प्रतिशत महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. यह निकाले गए पुरुष कर्मचारियों की प्रतिशत तुलना में काफी अधिक है.

कौन हैं ये दो महिलाएं, जानिए

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं ने इस बात का आरोप लगाया है कि छंटनी से महिलाएं आहत हुईं हैं. वह अपने परिवार की देखभाल भी करती हैं, लेकिन छंटनी के कारण अब उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मस्क पर केस करने वाली इन दो महिलाओं का नाम Willow Wren Turkal और Carolina Bernal Strifling हैं, इन्होनें इस परेशानी से गुजर रही अन्य महिलाओं की ओर से भी एलन मस्क के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Also Read