(प्रतीकात्मक फोटो)
Flydubai Aircraft: काठमांडू हवाई अड्डे से सोमवार को 160 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला फ्लाईदुबई (Fly Dubai) का विमान मंगलवार सुबह दुबई में सुरक्षित उतरा. सरकारी नेपाल टेलीविजन ने यह जानकारी दी.
हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान ने सोमवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी जिसके तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी आ गयी थी. विमान ने कुछ वक्त तक धारके में आसमान में चक्कर लगाए. पायलटों ने बाद में कंट्रोल टॉवर से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे.
नेपाल टेलीविजन ने मंगलवार को कहा, ‘‘फ्लाईदुबई विमान दुबई में सुरक्षित उतरा.’’ संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और उन्होंने सभी से चिंता न करने का आग्रह किया.
#FlyDubai plane flight no. FZ576 caught fire in engine and circled around the sky of Kathmandu just minutes after takeoff. They’re trying to safe-land and as per aviation authority flight has been redirected towards Dhading. Hoping and praying for all passenger and crew’s safety. pic.twitter.com/0NoePsHarm
— Nirwan Luitel (@nirwanluitel) April 24, 2023
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने सोमवार को ट्वीट में कहा, ‘‘फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है.’’
ये भी पढ़ें: नेपाल से उड़ान भरते ही Fly Dubai की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, काठमांडू एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
विमान में 50 नेपाली नागरिकों समेत 160 से अधिक लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले दावा किया था कि उन्होंने काठमांडू में आसमान में विमान में आग लगते हुए देखी.
-भारत एक्सप्रेस