ब्राजील में भड़के दंगे
Brazil Violence: ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के समर्थकों द्वारा किए गए दंगों के मद्देनजर करीब 1,500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने सोमवार को 1,200 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि रविवार को 300 लोगों को दंगा होने के कुछ ही घंटों बाद हिरासत में लिया गया था. न्याय मंत्री फ्लेवियो डिनो के अनुसार, लगभग 40 बसें, जो प्रदर्शनकारियों को राजधानी तक ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई थीं, जब्त कर ली गई हैं.
प्रदर्शनकारियों ने ब्राजीलिया की इमारतों में तोड़फोड़ की
सोमवार को भारी हथियारों से लैस अधिकारियों ने ब्राजीलिया में बोल्सनारो समर्थकों के एक शिविर को नष्ट कर दिया. रविवार की हिंसा लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के शपथ ग्रहण के ठीक एक सप्ताह बाद हुई. लूला ने 31 अक्टूबर, 2022 को हुए चुनाव में बोल्सनारो को काफी कम अंतर से हराया था. रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के झंडे के रंग पीले और हरे रंग की कमीज पहने प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ब्राजीलिया की इमारतों में तोड़फोड़ की.
राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे प्रदर्शनकारियों ने जब राष्ट्रपति भवन का घेराव किया तो पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस दौरान भगदड़ मच गई और प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते नजर आए. हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति भवन के भूतल पर लगभग हर खिड़की को नष्ट कर दिया गया है. महल के बाहर फुटपाथ को भी नुकसान पहुंचा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ब्राजीलिया के गवर्नर को हटाया
इसी तरह, कई अन्य भवनों में भी तोड़फोड़ की खबरें आई हैं. बीबीसी ने बताया कि पास के कांग्रेस भवन में भी तोड़फोड़ की गई. इस बीच दंगे को रोकने में नाकाम रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्राजीलिया के गवर्नर इबनीस रोचा को 90 दिनों के लिए पद से हटा दिया है. रोचा ने हिंसा के लिए माफी मांगी है. दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने ब्राजील में हिंसा की निंदा की है. भारत, अमेरिका और कनाडा और मैक्सिको के नेताओं ने ब्राजील के लोकतंत्र पर हमले की निंदा की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.