पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
Pervez Musharraf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का दुबई के अस्पताल निधन हो गया है. पाकिस्तान के जियो न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति को इलाज के लिए दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर के मुताबिक, 79 वर्षीय मुशर्रफ एक दुर्लभ बीमारी एमिलॉयडोसिस से पीड़ित थे, जिसमें पूरे शरीर के अंगों और ऊत्तकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है. मुशर्रफ 2016 से ही दुबई में रह रहे थे.
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पूर्व सैन्य शासक का दुबई के अमेरिकन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. मुशर्रफ का 11 अगस्त 1943 को दिल्ली में जन्म हुआ था. उन्होंने 1999 में पाकिस्तान में मार्शल लॉ लागू होने के बाद मुख्य कार्यकारी का पद संभाला था और 2007 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे. बंटवारे के बाद मुशर्रफ का परिवार 1947 में नई दिल्ली से कराची चला गया था. वह 1964 में पाकिस्तानी सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने क्वेटा के आर्मी स्टाफ एंड कमांड कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने मार गिराया चीन का ‘जासूसी गुब्बारा’ तो भड़का ड्रैगन, दे डाली US को धमकी
पाकिस्तान की अदालत ने सुनाई थी मौत की सजा
जानकारी के मुताबिक, मुशर्रफ चलने में असमर्थ थे, वे पूरी तरह से व्हील चेयर के भरोसे थे. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति खाना भी नहीं खा रहे थे. पूर्व की इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद हुसैन ने ट्वीट कर मुशर्रफ के निधन पर शोक जताया. परवेज मुशर्रफ को पेशावर हाई कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को मौत की सजा सुनाई थी.
परवेज मुशर्रफ पर 2007 में इमरजेंसी लगाने और संविधान को निलंबित करने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. मामले के दर्ज होने के एक साल बाद 2014 में उन्हें अदालत ने दोषी ठहराया था. मुशर्रफ ने साल 1999 में नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का तख्तापलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली थी. वे 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे.
-भारत एक्सप्रेस