Bharat Express

फ्रांसीसी नौसेना अधिकारी ने भारतीय सेना की राफेल-एम जेट खरीद पर प्रतिक्रिया दी

भारतीय नौसेना द्वारा फ्रांस से राफेल-एम लड़ाकू विमानों के 26 जेट खरीदने की योजना पर एक वरिष्ठ फ्रांसीसी नौसेना अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

french naval officer

फ्रांसीसी नौसेना अधिकारी

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना द्वारा फ्रांस से राफेल-एम लड़ाकू विमानों के 26 जेट खरीदने की योजना पर एक वरिष्ठ फ्रांसीसी नौसेना अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अधिकारी ने कहा कि इन विमानों को दोनों देशों की नौसेनाओं में शामिल करने से भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच सहयोग और तालमेल बढ़ेगा. दोनों देशों की सेनाओं के पास समान लड़ाकू विमान होने से आपसी संचालन में एकजुटता और सामंजस्यता बढ़ेगी.

अधिकारी के अनुसार, राफेल-एम की उच्च क्षमता और बहुउद्देशीय भूमिका दोनों नौसेनाओं के बीच बेहतर प्रशिक्षण, सामरिक योजनाओं और लॉजिस्टिक प्रणालियों को साझा करने में मदद करेगी. यह भविष्य में संयुक्त संचालन में सहजता और प्रभावी सहयोग सुनिश्चित करेगा.

भारत की इस रक्षा योजना का एक और हिस्सा तीन आक्रमणकुशल पनडुब्बियों की खरीद भी है, जो फ्रांस से की जा रही है. इस प्रकार, दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और भी मजबूत किया जा रहा है, जो भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाने और रणनीतिक सहयोग को सुदृढ़ करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह विकास भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों को दर्शाता है, जिनमें दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को कई क्षेत्रों में प्रगति मिल रही है.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी आज करेंगे ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read