एलन मस्क और गौतम अडानी के शेयर औंधेमुंह गिरे
ये कहावत तो आपने जरूर ही सुनी होगी की धन-दौलत कभी किसी की नहीं होती. आज ये कहावत सही साबित हो गयी . दुनिया के सबसे बडे अरबपतियो में शुमार एलन मस्क और गौतम अडानी को भी यह नहीं पता था कि उन्हें एक दिन के भीतर इतना बड़ा नुकसान झेलना होगा. सिर्फ एक दिन में एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति 25.1 अरब डॉलर घट गई. यह रकम इतनी बड़ी है कि एक छोटे देश के लिए ये सालभर का बजट होता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें कितना बड़ा नुकसान हुआ है.
एक दिन में अडानी को 9.67 अरब डॉलर का झटका
अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी इंटर प्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन और अडानी टोट गैस के शेयर सोमवार को औंधेमुंह धडाम से गिर गए. इसका सीधा असर उनकी संपत्ति पर पड़ा और एक ही दिन में उन्होंने 9.67 अरब डॉलर गंवा दिए है. इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में वह बर्नार्ड अर्नाल्ट से पिछड़ कर चौथे स्थान पर आ गए हैं.अडानी के करियर में ये अब तक का सबसे बड़ा नुकसान उनको हुआ है.
अब इस लिस्ट में एलन मस्क 223 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पहले, जेफ बेजोस कुल संपत्ति 139 अरब डॉलर के साथ दूसरे और बर्नार्ड अर्नाल्ट 130 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. अडानी की संपत्ति अब केवल 120 अरब डॉलर रह गई है. मुकेश अंबानी की दौलत 81.9 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर आ चुकी है.
एलन मस्क 15.5 अरब डॉलर का झटका
शेयरों के गिरने के कारण दुनिया के रईस नंबर 1 एलन मस्क की संपत्ति में भी 15.5 अरब डॉलर की सेंध लगी है. उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर सोमवार को 8.61 फीसदी गिरकर बंद हुए थे. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में सोमवार को गौतम अडानी और एलन मस्क टॉल लूजर बने रहे. दोनों की संपत्ति में 25.1 अरब डॉलर की कमी हुई है.
औंधे मुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयर
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिरे. एटीजीएल 7.90 फीसद टूटकर 3076 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. तो अडानी पावर 4.99 पर्सेंट की लोअर सर्किट के साथ 354.85 रुपये पर बंद हुआ. अडानी विल्मर में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा और यह 717.75 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि अडानी इंटर प्राइजेज 8.42 पर्सेंट टूटकर 3164.75 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, अडानी पोर्ट की बात करें तो यह 4.35 फीसद टूटकर 784.95 और अडानी ग्रीन एनर्जी 7.65 फीसद लुढ़ककर 2087.85 रुपये पर बंद हुआ था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.