अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी
Gautam Adani : गौतम अडानी इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों में तीसरे पायदान पर हैं. दूसरे नंबर पर इस सूची में एलन मस्क का स्थान है, जो अभी हाल ही में 13 दिसंबर 2022 को ही पहले नंबर से खिसककर दूसरे नंबर पर चले आए हैं.
लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अगर एलन मस्क की नेटवर्थ में इसी तरह गिरावट जारी रही और गौतम अडानी इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहे तो जल्द ही वे टेस्ला जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं.
फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट नेलेली इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.
बीते एक साल में तेजी से बढ़ी है संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा दुनिया के सबसे अमीर लोगों से जुड़ी इस रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की वर्तमान नेट वर्थ 121 बिलियन डॉलर है. वहीं अडानी से इस सूची में एक कदम आगे एलन मस्क की नेट वर्थ 137 बिलियन डॉलर है. एलन मस्क को बीते साल 133 अरब डॉलर का घाटा हुआ है.
वहीं, दूसरी गौतम अडानी की नेटवर्थ में पिछले एक साल के दौरान 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. मस्क की नेटवर्थ अगर इसी रफ्तार से गिरती रही तो गौतम अडानी उनसे आगे निकल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: 2023 में दुनिया की एक तिहाई इकॉनमी मंदी की चपेट में रहेगी- IMF ने किया अलर्ट
आने वाले 35 दिनों में अडानी बन सकते हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय उद्योगपति को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बनने में मात्र पांच सप्ताह या 35 दिन लग सकते हैं. ब्लूमबर्ग के वेल्थ इंडेक्स में इतने ऊंचे स्थान पर पहुंचने वाले गौतम अडानी एशिया के पहले व्यक्ति हैं. इसके अलावा गौतम अडानी बीते साल उन लोगों की सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी संपत्ति में विश्व स्तर पर इस एक साल में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि, “भारतीय टाइकून की संपत्ति इस साल किसी अन्य की तुलना में अधिक बढ़ी है, जिससे वह बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलन मस्क के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.”
रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की निजी संपत्ति में 49 अरब डॉलर की बढ़ोतरी ने उन्हें तीसरे सबसे अमीर स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्विस सीमेंट निर्माता होल्सिम लिमिटेड के अधिग्रहण, एनडीटीवी मीडिया समूह के अधिग्रहण के अलावा कई अन्य डील के चलते वे इस साल सबसे व्यस्त डीलमेकर रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.