चीन के झुहाई शहर में एक 62 वर्षीय तलाकशुदा व्यक्ति द्वारा भीड़ में कार घुसा देने की घटना में कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए. बताया जा रहा है कि संदिग्ध ने कार को भीड़ के बीच में ले जाकर दुर्घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसने चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे काबू में कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
झुहाई पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह एक सुनियोजित हमला था या एक दुर्घटना. घटना के मकसद को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, और जांच जारी है.
‼️🇨🇳 ALERTE – ATTAQUE À LA VOITURE BÉLIER EN CHINE – Au moins 35 morts et 43 blessés en #Chine à #Zhuhai, après une attaque à la voiture-bélier. Un homme de 62 ans a été interpellé alors qu’il prenait la fuite. (CNN) pic.twitter.com/LmwjEumzkq
— DirectFR_ (@DirectFr_) November 12, 2024
सड़क पर बिछ गईं लाशें
घटना इतनी भयावह थी कि सड़क पर दूर-दूर तक लाशें बिछी हुई थीं. बड़ी संख्या में लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल लोग मदद के लिए चीखते-पुकारते नजर आए. घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया. चीन की पुलिस ने बाद में चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
एयरशो की मेजबानी कर रहा है शहर
झुहाई शहर में हुए इस हादसे से वहां के लोग सक्ते में हैं. आपको बता दें कि चीन का यह शहर फिलहाल वहां के मशहूर एयरशो की मेजबानी कर रहा है, और इस दौरान हुए इस हादसे ने एयरशो के आयोजन पर भी सवाल खड़े किए हैं. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.
–भारत एक्सप्रेस