Bharat Express

IIT In Tanzania: तंजानिया में खुलेगा आईआईटी का पहला कैंपस, छात्रों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

IIT In Tanzania: IIT इस साल अक्टूबर में तंजानिया के ज़ांज़ीबार में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने के लिए तैयार है. नया IIT मद्रास के नाम से जाना जाएगा. शुरुआत में इस शिक्षण संस्थान में 50 डिग्री और 20 पीजी छात्रों के बैच को पढ़ाया जाएगा.

IIT In Tanzania

IIT In Tanzania : तंजानिया का आईआईटी कैंपस

IIT In Tanzania: IIT इस साल अक्टूबर में तंजानिया के ज़ांज़ीबार में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने के लिए तैयार है. नया IIT मद्रास के नाम से जाना जाएगा. शुरुआत में इस शिक्षण संस्थान में 50 डिग्री और 20 पीजी छात्रों के बैच को पढ़ाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पहले साल के लिए संस्थान डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स ऑफर करेगा. हालांकि, फीस कितनी होगी, अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

IIT तंजानिया के लिए आसान नहीं होंगी राह

बता दें तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन इस परियोजना की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने आईआईटी के लिए आवश्यक परिसर देकर इस वर्ष संचालन शुरू करना संभव बना दिया है. उन्होंने आईआईटी को उस स्वायत्तता की गारंटी दी है जिसकी उसे जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गुणवत्ता बनी रहे. बहरहाल, इस बात को लेकर कुछ चिंताएं हैं कि IIT नए देश में अपने मानकों को कैसे बनाए रखेगा.

यह भी पढ़ें: NSA अजीत डोभाल ने दिल्ली में नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ से की मुलाकात, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

 

आईआईटी मद्रास के नाम का होगा कैंपस

बता दें कि मद्रास की छतरी के नीचे काम करके आईआईटी जांजीबार के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक पर खड़ा उतरना चुनौतीपूर्ण होगा. हालांकि, अब जांजीबार के छात्र भी आईआईटी में पढ़कर दुनियाभर की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप और नौकरी करने के काबिल बनेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज़ांज़ीबार एक छोटा शहर है. शहर में शांति है, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read