दुनिया

INDIA CLUB London: अंग्रेजों के देश में बंद कर दिया गया ‘इंडिया क्लब’, यहां गूंजती थी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आवाज

India Club London Shut Down: अंग्रेजों के देश ग्रेट ब्रिटेन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जुड़ा एक अध्याय रविवार, 17 सिंतबर को समाप्त हो गया. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित इंडिया क्लब ब्रिटेन के शुरुआती भारतीय रेस्त्रां में से एक था और आगे चलकर यह ब्रिटिश दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए चर्चित केंद्र बन गया था. या यूं कहें कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा रहा यह क्लब एक समय में अपने देश से दूर रह रहे भारतीयों का एक दूसरा घर था.

बहरहाल, यह इंडिया क्लब स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. इसकी दीवारें भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों जैसे प्रमुख भारतीयों की तस्वीरों से सजी हुई थीं. इस क्लब के संस्थापक सदस्य कृष्ण मेनन थे, जो ब्रिटेन में स्वतंत्र भारत के पहले उच्चायुक्त बने. इंडिया क्लब के अन्य संस्थापक सदस्यों में से एक पत्रकार चंद्रन थरूर की बेटी स्मिता थरूर, अपने भाई और कांग्रेस सांसद शशि थरूर तथा अन्य परिजनों समेत यहां दिखाई देती थीं.

कांग्रेस नेता शशि थरूर की बहन स्मिता हुईं बेहद दुखी

इंडिया क्लब के बंद होने पर स्मिता थरूर का बयान आया है. स्मिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘इंडिया लीग के कई नेताओं और संस्थापकों ने इंडिया क्लब की स्थापना की थी. जब हम भारत में बड़े हो रहे थे, तो मेरे पिता इसकी कहानियां सुनाते थे.’ उन्होंने कहा— ‘मेरे लिए क्लब का बंद होना दुखद है. क्योंकि इसका बंद होना यानी मेरे पिता की उन यादों का चले जाना है, जो इतने सालों से हमारे लिए जीवित थीं, और हम जब भी उनकी कमी महसूस किया करते थे, तो यहां आ जाया करते थे.’

‘लंदन में हमने भारतीय इतिहास का एक टुकड़ा खोया’

क्लब के बंद होने पर ब्रिटिश भारतीय इतिहासकार और पत्रकार श्रबनी बसु ने कहा, “यह बिल्कुल दिल तोड़ने वाला है. इस फैसले से लंदन में भारतीय इतिहास का एक टुकड़ा हमेशा के लिए खो जाएगा. लंदन में बतौर एक भारतीय पत्रकार, यह मेरे लिए प्रेरणा स्रोत था. इस ऐतिहासिक बार में अब हमें बीयर और पकौड़े नहीं मिलेंगे. हम इसे बहुत मिस करेंगे.”

यह भी पढ़िए: धरती से 50,000 KM दूर पहुंचा अपना सूर्ययान, जानें क्या भेजा

नई जगह किया जा सकता है स्थानांन्तरित: फिरोजा मार्कर

फिरोजा मार्कर नामक महिला, जो कुछ सालों से इस क्लब की मैनेजर रहीं, उनका कहना है कि जब लोगों को पता चला कि 17 सितंबर को इंडिया क्लब बंद हो रहा है, तो यहां लोगों को तांता लग गया. फिरोजा मार्कर ने कहा, “यह सच है कि हम इसे यहां पर बंद कर रहे हैं. हालांकि, ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, हम एक नई जगह भी खोज रहे हैं, जहां इंडिया क्लब को हम स्थानांन्तरित कर सकें.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Lok Sabha Elections-2024: ‘अब आपको डबल सांसद मिलेंगे…’, प्रचार के दौरान बोले बृजभूषण शरण सिंह, उम्र को लेकर कही ये बात

भाजपा सांसद ने कहा, ना बूढ़ा हुआ हूं ना रिटायर हुआ हूं, पहले जितना आपके…

33 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट के एक न्यायमूर्ति ने BBC से क्षतिपूर्ति की मांग वाली याचिका से खुद को किया अलग

याचिका में कहा गया है कि वृतचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन‘ ने देश की छवि…

9 hours ago

स्पाइसजेट विवाद मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने CMD अजय सिंह को दी राहत, एकल पीठ के आदेश को किया रद्द

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा एवं न्यायमूर्ति रविंद्र डुडेजा की पीठ ने इसके साथ ही एकल पीठ…

9 hours ago

देश का नेता कैसा हो? मुंबई-वासियों से एक सुर में मिला जवाब— ‘नरेंद्र मोदी जैसा हो’, हजारों हाथों में लहराए भगवा ध्वज | VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच देखकर लोग बहुत उत्साहित हो गए. भीड़ में से…

10 hours ago

पीएम के चुनावी भाषण में मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी भाषा के आरोप पर कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

शिकायत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुस्लिम विरोधी प्रचार किया और…

10 hours ago