India Club London Shut Down: अंग्रेजों के देश ग्रेट ब्रिटेन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जुड़ा एक अध्याय रविवार, 17 सिंतबर को समाप्त हो गया. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित इंडिया क्लब ब्रिटेन के शुरुआती भारतीय रेस्त्रां में से एक था और आगे चलकर यह ब्रिटिश दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए चर्चित केंद्र बन गया था. या यूं कहें कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा रहा यह क्लब एक समय में अपने देश से दूर रह रहे भारतीयों का एक दूसरा घर था.
बहरहाल, यह इंडिया क्लब स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. इसकी दीवारें भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों जैसे प्रमुख भारतीयों की तस्वीरों से सजी हुई थीं. इस क्लब के संस्थापक सदस्य कृष्ण मेनन थे, जो ब्रिटेन में स्वतंत्र भारत के पहले उच्चायुक्त बने. इंडिया क्लब के अन्य संस्थापक सदस्यों में से एक पत्रकार चंद्रन थरूर की बेटी स्मिता थरूर, अपने भाई और कांग्रेस सांसद शशि थरूर तथा अन्य परिजनों समेत यहां दिखाई देती थीं.
इंडिया क्लब के बंद होने पर स्मिता थरूर का बयान आया है. स्मिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘इंडिया लीग के कई नेताओं और संस्थापकों ने इंडिया क्लब की स्थापना की थी. जब हम भारत में बड़े हो रहे थे, तो मेरे पिता इसकी कहानियां सुनाते थे.’ उन्होंने कहा— ‘मेरे लिए क्लब का बंद होना दुखद है. क्योंकि इसका बंद होना यानी मेरे पिता की उन यादों का चले जाना है, जो इतने सालों से हमारे लिए जीवित थीं, और हम जब भी उनकी कमी महसूस किया करते थे, तो यहां आ जाया करते थे.’
क्लब के बंद होने पर ब्रिटिश भारतीय इतिहासकार और पत्रकार श्रबनी बसु ने कहा, “यह बिल्कुल दिल तोड़ने वाला है. इस फैसले से लंदन में भारतीय इतिहास का एक टुकड़ा हमेशा के लिए खो जाएगा. लंदन में बतौर एक भारतीय पत्रकार, यह मेरे लिए प्रेरणा स्रोत था. इस ऐतिहासिक बार में अब हमें बीयर और पकौड़े नहीं मिलेंगे. हम इसे बहुत मिस करेंगे.”
यह भी पढ़िए: धरती से 50,000 KM दूर पहुंचा अपना सूर्ययान, जानें क्या भेजा
फिरोजा मार्कर नामक महिला, जो कुछ सालों से इस क्लब की मैनेजर रहीं, उनका कहना है कि जब लोगों को पता चला कि 17 सितंबर को इंडिया क्लब बंद हो रहा है, तो यहां लोगों को तांता लग गया. फिरोजा मार्कर ने कहा, “यह सच है कि हम इसे यहां पर बंद कर रहे हैं. हालांकि, ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, हम एक नई जगह भी खोज रहे हैं, जहां इंडिया क्लब को हम स्थानांन्तरित कर सकें.”
— भारत एक्सप्रेस
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…