यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी भीषण आग
Iraq University Fire: ईराक के उत्तरी शहर इरबिल में स्थित एक यूनिवर्सिटी के छात्रावास में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा 18 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत
ईराक की स्थानीय समाचार एजेंसी रुदाव के मुताबिक, इरबिल के छोटे से शहर सोरन में यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित हॉस्टल में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई. जिसमें 14 लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 18 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की हालत नाजुक है.
कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद के मुताबिक, इरबिल के पूर्व में छोटे से शहर सोरन में एक इमारत में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है. घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.