Bharat Express

Israel Hamas War: हमास के हमलों पर चीन के बयान से भड़का इजरायल, अपने अधिकारों के लिए कह दी बड़ी बात

Israel Hamas War: हमास और इजरायल की बीच जारी युद्ध को लेकर दुनियाभर से रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं चीन पर अचानक इजरायल बौखला गया है.

Israel Hamas War:  आतंकी संगठन हमास  ने इजरायल पर अचानक हमला बोला जिसका अहब इजरायली सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. दुनिया के कई अहम देशों ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट किया है. वही इस मुद्दे पर इजरायल को भारत से लेकर अमेरिका जर्मनी जैसे देशों का साथ मिल रहा है. हालांकि खुद को सुपरपावर मानने वाले चीन ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. इतना ही नहीं, हाल में ही चीन में इजरायल के राजदूत पर हमला भी हुआ था. इस मामले में अब इजरायली सरकार ने चीन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

दरअसल, इजरायली विदेश मंत्री  एली कोहेन  के निर्देश पर देश के एशिया प्रशांत मामलों के उपमहानिदेशक और राजदूत ने चीन के विशेष दूत झाई जू के साथ फोन पर लंबी बातचीत की है. इस मामले में उन्होंने कहा कि हमास के आतंकी रवैए और मिडिल ईस्ट पर उभरे संकट पर  चीनी  मीडिया द्वारा हो रही रिपोर्टिंग निराशाजनक है.  उन्होंने कहा कि हमास द्वारा किए गए ह्मलों की चीन की कोई निंदा तक नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-France: अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, फिर शिक्षक को उतार दिया मौत के घाट, हमलावर अरेस्ट

इजरायली राजदूत ने जताई नाराजगी

इतना ही नहीं, इजरायल के राजदूत ने रफी हरपाज ने आगे कहा कि चीनी मीडिया में फिलिस्तीन के लोगों के अधिकारों का उल्लेख हैं लेकिन इजरायरल के अधिकारों का कोई उल्लेख नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बीजिंग में चीनी राजदूत पर हुए हमले की भी निंदा की थी.

यह भी पढ़ें-Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के बीच मस्जिद में विस्फोट, 15 नमाजियों की मौत, तालिबान के बलगान में कोहराम

क्या बोला था चीन

बता दें कि चीन ने इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर नाराजगी जाहिर की थी. चीन ने अपील की थी, कि दोनों ही देश तुरंत ही युद्ध रोकें.  चीन का कहना था कि दोनों देश अपने नागरिकों की रक्षा के लिए संयम बरतते हुए काम करें और शांति बहाल करने के लिए कदम उठाएं. हालांकि एक सच ये भी है कि चीनी मीडिया इस युद्ध में एकतरफा रिपोर्ट्स प्रकाशित कर इजरायल को ही गलत दिखाने का प्रयास कर रहा है,

-भारत एक्सप्रेस

Also Read