Bharat Express

Israel Hamas war: IDF बोली- गाजा में अस्पताल के नीचे है हमास का सबसे बड़ा ठिकाना, सैटेलाइट इमेज जारी, क्‍या होगी बमबारी?

Israel vs Hamas Today: इजरायल ने दावा किया है कि हमास का सबसे बड़ा ठिकाना अस्पताल के नीचे है. इजरायल उस ठिकाने को तबाह करने का विकल्‍प तलाश रहा है. दूसरी ओर हमास ने इजरायल के दावे को खारिज कर दिया है और कहा है कि बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा.

Israel Hamas Gaza War

आतंकी समूह हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल के नीचे है.

Israel Gaza War Updates: पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास की जंग छिड़े आज 21 दिन हो गए हैं. दोनों ओर से खूब मारा-मारी मची हुई है. जंग में अब तक 6 हजार से ज्‍यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं, जिनमें अधिकतर गाजा के रहने वाले हैं. इजरायल फिलिस्‍तीनी आतंकी समूह हमास को मिटाना चाहता है, इसलिए गाजा पर आए रोज एयरस्‍ट्राइक्‍स कर रहा है. अभी इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल के नीचे है.

बता दें कि गाजा पट्टी तीन ओर से इजरायल से घिरी हुई है, उसके पश्चिम में भूमध्‍य सागर है. इजरायल चाहता है कि गाजा पट्टी में हमास का नेटवर्क पूरी तरह खत्‍म हो जाए, इसलिए इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) और अन्‍य सुरक्षाबल गाजा में बमबारी कर रहे हैं. IDF ने हमास के एक प्रमुख ठिकाने से जुड़ी सैटेलाइट इमेज जारी की है. टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के स्पोक्सपर्सन ने कहा- “हमास के सैंकड़ों लड़ाके अस्पताल में छिपे हैं. उस ठिकाने तक पहुंचने के लिए वे लड़ाके सुरंगें का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें अस्पताल के अंदर न जाना पड़े.” अब इजरायल उस ठिकाने को तबाह करने का विकल्‍प तलाश रहा है.

यह भी पढ़िए: इजरायल की एयर स्ट्राइक पर हमास का बड़ा दावा, कहा- हवाई हमले में मारे गए 50 बंधक

हमास के 5 सीनियर कमांडरों को IDF ने मार गिराया

दूसरी ओर इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के दावे को हमास ने खारिज किया है. हमास का यह भी कहना है कि जब तक सीजफायर नहीं होता तब तक इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा. इजरायली सेना ने गुरुवार रात को बताया कि उन्‍होंने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है. मारे गए कमांडरों में एक इजरायल पर हमले करने वाले Hamas के पॉलिटिकल विंग के लीडर याह्या सिनवार के साथ मिलकर काम करता था.

gaza-israel-no-power-electricity-crisis

गाजा को जितनी मदद की जरूरत, उतनी नहीं मिल रही- UN

गाजा में इजरायल के हमलों के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) का बयान आया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने एक बयान में कहा कि गाजा में लोगों को जितनी मदद की जरूरत है उतनी मदद नहीं पहुंचने दी जा रही है, यह गलत है. लोगों तक राहत सामग्री पहुंचने दी जानी चाहिए. ऐसी जानकारी मिली है कि वहां अब तक सिर्फ 84 ट्रक राहत सामग्री लेकर पहुंचे हैं..जो गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों के लिए उूंट के मुंह में जीरे के समान है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read