इजरायल हमास के बीच जारी है जंग
Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच पिछले साल अक्टूबर महीने से जंग चल रही है. इस युद्ध में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इसी बीच इजराइली सेना ने दो हफ्तों तक किए गए हमलों के बाद गाजा के मुख्य अस्पताल से अपने सैनिकों को हटा लिया है.
दो हफ्ते बाद हटी सेना
हालांकि इन दो हफ्तों में इजरायली सेना की ओर से की गई बमबारी में इलाके पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. इजराइली सैनिकों को हटाए जाने के बाद सोमवार को सुबह सैकड़ों लोग शिफा अस्पताल और आसपास के इलाकों में लौटे, जहां उन्हें अस्पताल के अंदर और बाहर शव पड़े मिले.
हमास के सैकड़ों आतंकी ढेर
इजराइली सेना ने इस हमले को करीब छह महीने से चल रहे युद्ध के सबसे सफल अभियान में से एक बताया और कहा कि उसने सैकड़ों हमास और अन्य आतंकवादियों को मार गिराया तथा कुछ अहम खुफिया दस्तावेज भी जब्त किए. इजराइली सेना हटाए जाने के बाद इलाके में लौटे नागरिकों ने घटनास्थल के दृश्य को पूरी तबाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि कई इमारतें जला दी गयीं. उन्होंने इलाके में छह शवों की गिनती की. इनमें से दो शव अस्पताल परिसर में पड़े थे.
यह भी पढ़ें- हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के लिए चीन ने जारी किए नए नाम
अस्पताल में मरीज, चिकित्सा कर्मी तथा विस्थापित लोग मौजूद हैं. उनका कहना है कि कई मरीजों को नजदीकी अहली हॉस्पिटल ले जाया गया है. सेना के बुलडोजर ने अस्पताल परिसर के भीतर एक अस्थायी कब्रिस्तान को भी ढहा दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.