Bharat Express

Israel Palestine War: हमास का अड्डा बताकर इजरायल ने तबाह कर दी इस्लामिक यूनिवर्सिटी, एयरफोर्स ने गाजा की हवा में घोला बारूदी जहर

Israel Palestine War: हमास द्वारा इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में किए गए हमलों के बाद इजरायली पीएम ने युद्ध का ऐलान कर दिया है.

Israel Palestine War: हमास ने अचानक इजरायल के खिलाफ हमला बोलकर ऐसा लगता है जैसे किसी सोते हुए शेर को जगा दिया है. इजरायल हमास द्वारा हुए हमले और उससे हुई जानमाल की हानि का बदला अब हमास और फिलिस्तीन पर बम बरसा कर ले रहा है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू  ने पहले ही कहा था कि वे एक एक इजरायली नागरिक की मौत का सूद समेत बदला लेंगे और अब इजरायली सेना उसी तरह से इस गाजा पर हमला बोल रही है. बंकर बस्टर बम के साथ हमले से लेकर मिसाइलों का जोरदार अटैक अब गाजा और पूरे फिलिस्तीन के लिए ही मुसीबत बन गया है. इस बीच अब इजरायली एयरफोर्स ने गाजा की एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी को तबाह कर दिया है.

इजरायली सेना ने गाजा पर हमले का एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें गाजा की तबाही का मंजर दिख रहा है. सेना ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ ही लिखा कि हमास ने शिक्षा के केंद्र को तबाही के एपिसेंटर में बदल दिया है. ऐसे ही एक हिस्से को आज हमारी सेना ने तबाह कर दिया है. सेना के मुताबिक ये हमास का एक सैन्य केंद्र बन गया था, जहां हथियार बनाए जा रहे थे. इजरायली सेना ने जानकारी दी है कि उसके दर्जनों फाइटर जेट्स के हमलों से हमास के 200 से ज्यादा ठिकानें तबाह हो गए हैं.


यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में किसके साथ रूस? पुतिन ने इस देश को धो डाला!

अब तक मारे गए करीब 3500 लोग

इजरायल और हमास के बीच जारी इस युद्ध से अब तक करीब 3500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है. गौरतलब है कि बीते शनिवार को, गाजा पट्टी से हमास के हमलावरों ने इजरायल के इतिहास में सबसे घातक आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें-Hamas Israel War: हमास के आतंकियों ने पार की बर्बरता की सारी हदें, 40 बच्चों की काटी गर्दन, घरों में लोगों को जिंदा जलाया

हमास ने पहले इजरायल ने मचाई थी तबाही

इस मामले में फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शनिवार से इजरायली हमलों ने 22,600 से अधिक आवासीय यूनिट्स और 10 स्वास्थ्य सुविधाओं को नष्ट कर दिया है और 48 स्कूलों को तबाह कर दिया है. इज़राइल हयोम अखबार ने बताया कि गाजा से घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,500 हमलावरों को इजरायली सेना ने मारा गिराया है. इसके अलावा हमास के दो राजनीतिक नेता भी मारे गए हैं. हमास के एक अधिकारी ने कहा कि खान यूनिस में हवाई हमले में हमास के दो राजनीतिक कार्यकर्ता मारे गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read