Bharat Express

इजरायल ने गाजा पर 24 घंटे में बरसाए 400 बम, 700 फिलिस्तीनियों की मौत, हमास के कई कमांडर ढेर

इजरायल-हमास के बीच छिड़े युद्ध में गाजा पट्टी पर इजरायली सेना की तरफ से किए गए अटैक में 24 घंटे में 700 लोगों की मौत हुई है.

गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी

गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी (फोटो फाइल)

Hamas Israel War: इजरायल-हमास के बीच छिड़े युद्ध में गाजा पट्टी पर इजरायली सेना की तरफ से किए गए अटैक में 24 घंटे में 700 लोगों की मौत हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पर हुए हमले से स्वास्थ्य सुविधाएं काफी हद तक प्रभावित हो गई हैं. बिजली की आपूर्ति बंद होने से कई अस्पतालों में ताले लटक गए हैं.

भविष्य में और भीषण तबाही हो सकती है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि अगर इसी तरह से युद्ध चलता रहा तो भविष्य में और भीषण तबाही हो सकती है. इजरायली सेना जब जमीनी स्तर पर गाजा पर हमले करेगी तो ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं. इजरायल ने गाजा की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. जिसकी वजह से गाजा के 23 लाख लोग खाना-पानी और इलाज के लिए तरस रहे हैं.

24 घंटे में 400 हवाई हमले किए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों को भर्ती कराया गया है. इसलिए बिजली की बहुत सख्त जरूरत है. इलेक्ट्रिसिटी आपूर्ति बाधित होने से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इजरायल ने मंगलवार को बयान जारी किया था. जिसमें कहा था कि बीते 24 घंटे में 400 हवाई हमले किए गए हैं. जिसमें हमास के कई कमांडर और लड़ाकों की मौत हो चुकी है.

हमास ने इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को रिहा किया

बता दें कि इसी बीच हमास ने इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को रिहा किया है. जिन्हें गाजा में बंधक बनाकर रखा गया था. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसपैठ करके रॉकेट से हमले किए थे. जिसमें 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें सैकड़ों लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था.

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास के कब्जे से छूटकर आई महिला ने बयां किया दर्द, बोली- नरक से निकलकर आए हैं

इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग के बीच दुनिया के तमाम नेता इजरायल का दौरा कर उसके समर्थन का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तेल अवीव पहुंचे. इस दौरान मैक्रों ने हमास के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. मैक्रों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में इजरायल को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read