Bharat Express

Japan Earthquake: जापान में लगे भूकंप के 21 खतरनाक झटके, प्रधानमंत्री ने सावधानी के लिए जारी किया बयान

Japan Earthquake: जापान में सोमवार शाम आए पहले भीषण भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई. वहीं बाद में करीब 21 बार झटके लगे हैं.

जापान में भूकंप (फाइल फोटो)

Japan Earthquake: जापान के इशिकावा प्रांत में भूकंप के बेहद तेज़ झटके महसूस किए गए, जिसके बाद समुद्र में उठी सुनामी की लहरों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. जापान में सोमवार शाम आए पहले भीषण भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई, वहीं इसके बाद एक और तेज़ भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.0 थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने पर देश में सुनामी जारी की जाती है.हालांकि इस बार यह चेतावनी काफी गंभीर थी, जहां स्थानीय प्रशासन ने लोगों ने घर को खाली करके सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई थी.

जापान के मौसम कार्यालय के अनुसार देशभर में सुनामी की चेतावनी के बाद 4.0 से अधिक तीव्रता वाले 21 भूकंप आए हैं. इस भूकंप के बाद वहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठती दिखी. जापानी समाचार चैनल एनएचके के अनुसार, इशिकावा में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें टकराईं. जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, सुनामी की चेतावनी के बाद 5 मीटर तक की लहरों की आशंका के कारण लोगों से तटीय क्षेत्रों को जल्दी से छोड़ने और इमारतों के शीर्ष या ऊंची भूमि पर जाने का आग्रह किया गया था.

यह भी पढ़ें-Pakistan: “अत्याचारी शासन से कराएंगे आजाद”, New year पर पाक आर्मी चीफ आमिस मुनीर ने कश्मीर को लेकर उगला जहर

इस भूकंप और उसके बाद आई सुनामी के मद्देनजर जापान के कई जगहों पर ट्रेन सेवा रोक दी गई है. लोगों को तटीय क्षेत्रों से तुरंत हटने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सुनामी अनुमान से ज्यादा घातक हो सकती है और ऐसे में लोग अगले आदेश तक सुरक्षित जगह न छोड़ें, और ज्यादा से ज्यादा खुले स्थानों पर ही रहे.

यह भी पढ़ें-“पाकिस्तान को हिंदुओं ने बनाया, हम इस काबिल नहीं थे कि इसे बना सकें”, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाक के पूर्व चीफ जस्टिस का बयान

जापान में आए इस खतरनाक भूकंप को लेकर रूस ने भी सुदूर पूर्व में स्थित सखालिन द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. वहीं जापान में आई इस त्रासदी के बीच प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने उत्तर कोरिया और रूस के सुदूर पूर्व के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read